आर्यन खान को ड्रग्स केस में मिली क्लीनचिट, Ram Gopal Varma बोले- सीधे लोगों को एजेंसी परेशान करती है
AajTak
एनसीबी ऑफिसर संजय कुमार सिंह के स्टेटमेंट के मुताबिक, आर्यन खान को क्लीनचिट इसलिए मिली है, क्योंकि उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं पाया गया है. आर्यन खान पिछले साल अक्टूबर के महीने में गिरफ्तार हुए थे.
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की ओर से ड्रग्स केस में क्लीनचिट मिल चुकी है. आठ महीने बाद आर्यन खान क्रूज ड्रग्स केस से फ्री हो चुके हैं. चार्जशीट में भी आर्यन खान का नाम नहीं है. 'मन्नत' में 27 मई को डबल सेलिब्रेशन का माहौल है. दरअसल, आज शाहरुख खान के छोटे बेटे अबराम खान का भी बर्थडे है. वह नौ साल के हो चुके हैं.
एनसीबी ऑफिसर संजय कुमार सिंह के स्टेटमेंट के मुताबिक, आर्यन खान को क्लीनचिट इसलिए मिली है, क्योंकि उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं पाया गया है. आर्यन खान पिछले साल अक्टूबर के महीने में गिरफ्तार हुए थे. तीन हफ्ते वह जेल में रहे थे. पूरी फिल्म इंडस्ट्री में आर्यन खान को सपोर्ट किया था. अब आर्यन खान ड्रग्स केस अपडेट पर फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा ने रिएक्ट किया है.
ड्रग्स केस में क्लीनचिट मिलने के बाद क्या फिल्ममेकिंग करियर बनाने US जाएंगे Aryan Khan? ऐसी है चर्चा
फिल्ममेकर ने किया रिएक्ट राम गोपाल वर्मा का इस केस पर कहना है कि सबसे अच्छी बात यह रही कि इस हाइलाइटेड केस में पता चला कि एजेंसी सिर्फ सीधे लोगों को परेशान करती है. राम गोपाल वर्मा ने कहा, "आर्यन खान के केस में केवल एक अच्छी चीज यह रही कि यह सेलिब्रिटी के बेटे का केस था. इससे पता चला कि एजेंसी किसी काम की नहीं और वह सीधे लोगों को किस तरह परेशान कर सकती है. कॉमन लोग इस बात के बारे में जानते ही नहीं हैं."
Abram Khan birthday, आर्यन को मिली क्लीनचिट, बहन Suhana Khan ने शेयर की स्पेशल पोस्ट
बता दें कि एक समय में सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार करने के बाद कुछ लोगों ने समीर वानखेड़े को हीरो की तरह पेश करने की कोशिश की थी. सोशल मीडिया पर उनके तारीफ में कई पोस्ट वायरल हो रहे थे. उन्हें बॉलीवुड एक्टर के बेटे के साथ सख्ती से पेश आने के लिए कुछ लोग तारीफ कर रहे थे. उनके पुराने किस्से भी सामने आने लगे थे, जब उन्होंने स्टार्स के साथ एयरपोर्ट पर जांच के दौरान सख्ती की थी.
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.