आखिरी वक्त में मुश्किल में थे फिरोज खान, आसिफ शेख को किया था कॉल, नहीं हो सकी बात
AajTak
आसिफ कहते हैं- फिरोज खान का निधन हम सभी के लिये शॉकिंग है. उनके परिवार में कुछ दिक्कतें चल रही थीं. इसलिये वो मुंबई छोड़कर अपने होमटाउन बदायूं शिफ्ट हो गये थे. मुझे ये भी पता चला है कि वो मानसिक रूप से थोड़ा परेशान चल रहे थे. वो रोजाना शूट पर आते थे, लेकिन फिर उन्होंने अचानक सेट पर आना बंद कर दिया.
23 मई को टेलीविजन इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आई. अमिताभ बच्चन के डुप्लीकेट के रूप में पहचान बनाने वाले फिरोज खान का निधन हो गया. एक्टर का निधन हार्ट अटैक आने की वजह से हुआ है. उन्होंने पॉपुलर कॉमेडी शो 'भाबी जी घर पर है' और 'शक्तिमान' में भी काम किया था. एक्टर आसिफ शेख ने को-एक्टर के निधन से काफी हैरान हैं.
फिरोज खान के निधन पर बोले आसिफ खान टाइम्स ऑफ इंडिया संग बातचीत में आसिफ कहते हैं- फिरोज खान का निधन हम सभी के लिये शॉकिंग है. उनके परिवार में कुछ दिक्कतें चल रही थीं. इसलिये वो मुंबई छोड़कर अपने होमटाउन बदायूं शिफ्ट हो गये थे. मुझे ये भी पता चला है कि वो मानसिक रूप से थोड़ा परेशान चल रहे थे. वो रोजाना शूट पर आते थे, लेकिन फिर उन्होंने अचानक सेट पर आना बंद कर दिया. हमारे डायरेक्टर ने उन्हें शूट पर आने के लिये कॉल भी किया, लेकिन उन्होंने आने से मना कर दिया और कहा कि मैंने एक्टिंग छोड़ दी है.
आगे उन्होंने कहा कि 'करीब 3 दिन पहले फिरोज ने मुझे कॉल की थी. मेरी बात नहीं हो पाई. मैं थोड़ा बिजी था. सोचा कि लंबी बात होनी है, तो आराम से कॉल करूंगा. लेकिन मुझे नहीं पता था कि ये उनकी आखिरी कॉल होगी और फिर मैं कभी उनसे बात नहीं कर पाऊंगा. चार-पांच दिन पहले ही मुझे स्टूडियो के बाहर एक लड़का मिला. उसने मुझसे कहा कि वो फिरोज का दोस्त है. वो बदायूं से आया है और फिरोज उसके पड़ोस में ही रहते हैं.'
किस बात से टेंशन में थे फिरोज आसिफ बताते हैं- 'उस लड़के ने मुझे बताया कि फिरोज काफी टेंशन में हैं. मैंने उस लड़के से उनका नंबर लिया. सोचा कि डायरेक्टर को बताऊंगा कि ऐसी बात है. इसके बाद फिरोज ने मुझे कॉल की. शायद उस लड़के ने उनसे हमारी मुलाकात का जिक्र किया होगा. मैं दिल्ली से आया, तो उनके बारे में ये दुखद खबर मिली.'
'मुझे एक शख्स का कॉल आया था, उसने कहा कि मैं फिरोज का दोस्त बोल रहा हूं. वो इस दुनिया में नहीं रहे. ये सुनते ही जैसे मेरे पैरों तले जमीन खिसक गई. मुझे इतना बुरा लग रहा है कि काश मैंने बात कर ली होती. उससे थोड़ा अच्छा लगा होता. अब मैं सिर्फ खुद को कोस रहा हूं.'
एक्टर ने कहा कि फिरोज खान वो शख्स थे, जो हमेशा सेट पर मस्ती करता रहते थे. सबको हंसाते थे. वो पारिवारिक दिक्कतों के साथ मानसिक रूप से भी परेशान थे. उनका ब्लड प्रेशर हाई रहता था. वो कई हेल्थ इश्यूज से गुजर रहे थे.
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.