अर्जुन कपूर संग शादी नहीं कर रहीं Malaika Arora, जानें किसे शरमाकर कहा था- हां
AajTak
मलाइका अरोड़ा ने राज से पर्दा उठाया दिया है. उन्होंने बताया है कि अर्जुन कपूर नहीं बल्कि किसी और को उन्होंने हां कहा है. ये शख्स डिज्नी प्लस हॉटस्टार की टीम है. मलाइका अरोड़ा अपना रियलिटी शो लेकर आने वाली हैं. इस शो का नाम 'मूविंग विद मलाइका' है. 5 दिसंबर से ये शो स्ट्रीम होगा.
मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर के रिश्ते के चर्चे अक्सर होते हैं. दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है. फैंस लंबे समय से चाह रहे हैं कि मलाइका और अर्जुन शादी कर लें. दोनों की शादी से जुड़ी खबरें भी अक्सर आती रहती हैं. ऐसे में जब मलाइका अरोड़ा ने 'हां' कहने पर इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर की, तो यूजर्स को लगा कि दोनों शादी करने जा रहे हैं. लेकिन बता दें कि कहानी कुछ और ही है.
अर्जुन नहीं इन्हें बोला है 'हां'
मलाइका अरोड़ा ने राज से पर्दा उठाया दिया है. उन्होंने बताया है कि अर्जुन कपूर नहीं बल्कि किसी और को ही उन्होंने हां कहा है. ये शख्स डिज्नी प्लस हॉटस्टार की टीम है. असल में मलाइका अरोड़ा अपना रियलिटी शो लेकर आने वाली हैं. इस शो का नाम 'मूविंग विद मलाइका' है.
अपने रियलिटी शो का ऐलान करते हुए मलाइका अरोड़ा ने लिखा, 'मैंने डिज्नी प्लस हॉटस्टार को हां कह दिया, मेरे नए रियलिटी शो हॉटस्टार स्पेशल शो मूविंग विद मलाइका के लिए. इसमें आप मुझे करीब से देखेंगे और पर्सनली जान पाएंगे जैसा पहले कभी नहीं हुआ. एक मिनट, आप लोगों को क्या लग रहा था? 5 दिसम्बर से ये शो स्ट्रीम होगा.'
इंस्टाग्राम पोस्ट से मची थी हलचल
इससे पहले मलाइका अरोड़ा ने अपना एक शरमाते हुए फोटो शेयर किया था. इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था, 'मैंने हां कह दी है.' इस पोस्ट पर कई सेलेब्स ने उन्हें बधाइयां भी दी थी. मलाइका के फैंस खुशी से झूम उठे थे और उन्होंने सोच था कि एक्ट्रेस ने बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर के शादी के प्रपोजल को हां कह दिया है. ट्विटर पर अर्जुन कपूर ट्रेंड भी होने लगे थे. यूजर्स का मानना था कि सालों एक दूसरे को डेट करने के बाद कपल शादी के बंधन में बांधने जा रहा है.
मनोरंजन की दुनिया में इन दिनों काफी कुछ हो रहा है. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम एक्टर गुरुचरण सिंह की चिंता उनकी दोस्त भक्ति सोनी को सता रही है. ऐसे में भक्ति ने उनके बारे में एक इंटरव्यू में बात की. वहीं सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' और राम चरण स्टारर फिल्म 'गेम चेंजर', शुक्रवार 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई.