![अमित शाह ने रखी यूपी स्टेट फॉरेंसिक साइंस इंस्टीट्यूट की नींव, जानिए क्या होगी संस्थान की खासियत](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/08/01/886909-amit-shah-lays-foundation-of-up-forensic-science-intitute-in-lucknow.jpg)
अमित शाह ने रखी यूपी स्टेट फॉरेंसिक साइंस इंस्टीट्यूट की नींव, जानिए क्या होगी संस्थान की खासियत
Zee News
आपराधिक मामलों का वैज्ञानिक पद्धति से इंवेस्टिगेशन करने में यूपी स्टेट फॉरेंसिक साइंस इंस्टीट्यूट मील का पत्थर साबित होगा.
लखनऊ: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में फॉरेंसिक साइंस इंस्टीट्यूट की आधारशिला रखी. अमित शाह ने सीएम योगी आदित्यनाथ और उनके मंत्रिमंडल के कई सहयोगियों के साथ इस इंस्टीट्यूट का निर्माण शुरू करने के लिए भूमि पूजन किया. आपराधिक मामलों का वैज्ञानिक पद्धति से इंवेस्टिगेशन करने में यूपी स्टेट फॉरेंसिक साइंस इंस्टीट्यूट मील का पत्थर साबित होगा. Foundation stone laying ceremony of Uttar Pradesh State Institute of Forensic Sciences in Lucknow. Watch live! आज लखनऊ में 'उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंसेज’ का शिलान्यास किया। सरोजनीनगर में 50 एकड़ भूमि में हो रहा निर्माण लखनऊ के सरोजनीनगर में 50 एकड़ भूमि में इस इंस्टीट्यूट का निर्माण कराया जा रहा है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस मौके पर अपने संबोधन में कहा कि 2024 तक अन्य कई राज्यों में इसी तरह के फॉरेंसिक साइंस कॉलेज खोले जाएंगे. उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि यह देश का सबसे आधुनिक फॉरेंसिक साइंस इंस्टीट्यूट होगा. इससे जटिल अपराधों की जांच में आसानी होगी. यह इंस्टीट्यूट यूपी की पुलिसिंग व्यवस्था में नए आयाम स्थापित करेगा.![](/newspic/picid-1269750-20250211080712.jpg)
पेरिस में एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस पहुंचे हैं. यहां फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उनका गले लगाकर स्वागत किया. फ्रांस आए पीएम मोदी एआई शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के अतिरिक्त मैक्रों के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की चर्चा करेंगे. इसके अलावा भारत-फ्रांस सीईओ मंच को संबोधित करेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210134438.jpg)
Aero India: राजनाथ बोले- मोटर की तरह है रक्षा क्षेत्र, ये अर्थव्यवस्था के विकास इंजन को दे रहा शक्ति
कर्नाटक के बेंगलुरु में येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरो इंडिया के 15वें संस्करण का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण और अग्रणी प्रौद्योगिकियों का संगम 'एयरो इंडिया-2025' आज की अनिश्चितताओं से निपटने के लिए आपसी सम्मान, आपसी हित और आपसी लाभ के आधार पर समान विचारधारा वाले देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा.