अजय देवगन से 'पोन्नियिन सेल्वन' का कनेक्शन, क्या बॉक्स ऑफिस को देगा एक और बड़ी हिट?
AajTak
मणि रत्नम की फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन' का पार्ट 1 इस शुक्रवार थिएटर्स में रिलीज होने जा रहा है. तमिल में बनी ये फिल्म हिंदी में भी रिलीज होगी. बॉलीवुड स्टार अजय देवगन का इस फिल्म से एक बड़ा कनेक्शन है. कोरोना महामारी के बाद से अजय का कनेक्शन तीन बड़ी हिट फिल्में दे चुका है. क्या इस बार अजय कनेक्शन 'पोन्नियिन सेल्वन' को भी हिट करवाएगा?
30 सितंबर को तमिल फिल्म इंडस्ट्री में बनी 'पोन्नियिन सेल्वन' थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है. चोल साम्राज्य की कहानी पर आधारित ये फिल्म एक पैन इंडिया रिलीज है. तमिल के साथ इसे हिंदी, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में भी रिलीज किया जा रहा है. बॉलीवुड को 'युवा' 'दिल से' और 'गुरु' जैसी फिल्में दे चुके मणि रत्नम ने 'पोन्नियिन सेल्वन' में ऐश्वर्या राय बच्चन को लीड रोल में लिया है.
फिल्म में ऐश्वर्या दो किरदार निभा रही हैं और उनके दोनों किरदार कहानी में बहुत वजनदार हैं. लेकिन 'पोन्नियिन सेल्वन' से एक और बड़े बॉलीवुड स्टार का बहुत बड़ा कनेक्शन है. ये स्टार हैं अजय देवगन. 'सिंघम' अजय देवगन न सिर्फ दमदार एक्टर हैं बल्कि हिंदी दर्शकों के फेवरेट एक्टर्स में से एक हैं.
ऐसे में 'पोन्नियिन सेल्वन' से उनका कनेक्शन फिल्म को हिंदी दर्शकों में भी बहुत जबरदस्त पॉपुलैरिटी दिला सकता है और हिट करवा सकता है. आइए बताते हैं कैसे...
अजय देवगन का 'पोन्नियिन सेल्वन' कनेक्शन
'पोन्नियिन सेल्वन' का प्रमोशन जोरों पर है और फिल्म के हिंदी वर्जन को ज्यादा से ज्यादा दर्शकों तक पहुंचाने के लिए टीम पूरी कोशिश कर रही है. हिंदी ऑडियंस के फेवरेट स्टार अजय देवगन का भी 'पोन्नियिन सेल्वन' में बड़ा योगदान है. ये बात खुद मणि रत्नम ने 'पोन्नियिन सेल्वन' के एक प्रमोशनल इवेंट पर शेयर की.
जिसने भी 'पोन्नियिन सेल्वन' का हिंदी ट्रेलर देखा है वो पहचान गया होगा कि ट्रेलर में जो नैरेशन है वो आवाज बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर की है. मणि ने बताया कि फिल्म में नैरेशन अजय देवगन की आवाज में है. इस इवेंट पर मणि ने कहा, 'मुझे हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से भी दो लोगों का शुक्रिया अदा करना है. एक हैं अनिल कपूर, जिनकी आवाज ट्रेलर में थी. और दूसरे हैं अजय देवगन, मेन फिल्म में उनकी आवाज है.' ये बात हिंदी दर्शकों के लिए बहुत एक्साइटिंग है.
मनोरंजन की दुनिया में इन दिनों काफी कुछ हो रहा है. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम एक्टर गुरुचरण सिंह की चिंता उनकी दोस्त भक्ति सोनी को सता रही है. ऐसे में भक्ति ने उनके बारे में एक इंटरव्यू में बात की. वहीं सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' और राम चरण स्टारर फिल्म 'गेम चेंजर', शुक्रवार 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई.