अजय देवगन ने जिस तेलुगू स्टार की फिल्म के लिए की थी डबिंग, अब उसी की हिंदी फिल्म होगी 'भोला' से क्लैश!
AajTak
अजय देवगन की फिल्म 'भोला' जल्द ही थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है. फिल्म को लेकर अच्छा खासा माहौल बन रहा है और फैन्स अजय को धमाकेदार एक्शन करते देखने के लिए एक्साइटेड हैं. लेकिन 'भोला' के साथ ही तेलुगू स्टार नानी की 'दसरा' भी हिंदी में उसी दिन रिलीज हो रही है. क्या आपको नानी और अजय देवगन का कॉमन कनेक्शन पता है?
'दृश्यम 2' से दर्शकों को थ्रिल भरा एंटरटेनमेंट देने के बाद, बॉलीवुड स्टार अजय देवगन एक बार फिर से तैयार हैं. इस बार अजय एक्शन का धमाका लेकर आ रहे हैं. उनकी नई फिल्म 'भोला' इस शुक्रवार थिएटर्स में रिलीज होगी. ट्रेलर, गाने और प्रोमोज के साथ जनता में 'भोला' का भौकाल जोरदार बनता जा रहा है. मगर इस शुक्रवार थिएटर्स में 'भोला' ही अकेली नई फिल्म नहीं होगी.
तेलुगू इंडस्ट्री की एक और पैन इंडिया फिल्म 'दसरा' बॉक्स ऑफिस पर 'भोला' के साथ क्लैश होगी. 'दसरा' कोयला खदान में काम करने वाले लोगों की कहानी है. डायरेक्टर श्रीकांत ओडेला के लिए भले ये फिल्म पहला प्रोजेक्ट है, मगर 'दसरा' में नानी और कीर्ति सुरेश जैसे बड़े साउथ स्टार हैं. नानी तेलुगू इंडस्ट्री के टॉप स्टार्स में से एक हैं. उनका नाम जूनियर एनटीआर, राम चरण और अल्लू अर्जुन जैसे एक्टर्स के साथ लिया जाता है. तेलुगू के अलावा अन्य भाषाओं में भी रिलीज हो रही 'दसरा', नानी का हिंदी डेब्यू होगा.
अजय देवगन और नानी की फिल्में भले इस शुक्रवार को थिएटर्स में आमने-सामने होंगी, मगर दोनों स्टार्स में एक बहुत पुराना कनेक्शन है. एक दशक से भी ज्यादा पुराना. और इस कनेक्शन में बीच की कड़ी हैं ऑस्कर विनर फिल्म RRR के डायरेक्टर एसएस राजामौली. क्या आपको ये कनेक्शन पता है?
अजय देवगन और नानी का कनेक्शन 'दसरा' भले नानी का हिंदी फिल्म डेब्यू हो, लेकिन ऐसा नहीं है कि हिंदी भाषी जनता में उनका नाम किसी को बिल्कुल ही नहीं पता. पिछले साल रिलीज हुई शाहिद कपूर की फिल्म 'जर्सी' जिस तेलुगू फिल्म का रीमेक थी, उसके हीरो नानी ही थे. 'जर्सी' के हिंदी रीमेक की रिलीज के समय लोगों ने उनका नाम काफी सुना. लेकिन इससे पहले भी नानी की हिंदी डबिंग वाली फिल्मों को हिंदी ऑडियंस टीवी पर खूब देखती रही है, जिसमें सबसे बड़ा नाम है 'मक्खी'. डायरेक्टर एसएस राजामौली की तेलुगू फिल्म 'ईगा' हिंदी डबिंग में भी थिएटर्स पहुंची थी. इस फिल्म के हीरो नानी थे. हिंदी वर्जन का नाम 'मक्खी' रखा गया था.
अगर आपने ये फिल्म देखी है तो आपको याद होगा कि 'मक्खी' में अजय देवगन की आवाज थी. फिल्म की कहानी एक बच्ची से शुरू होती है, जिसे सुलाने के लिए उसके पिता एक कहानी सुनाना शुरू करते हैं. इस पिता की आवाज के लिए ही अजय देवगन ने डबिंग की थी. हिंदी में रिलीज होने से पहले 'ईगा' साउथ में बड़ी हिट बन चुकी थी, लेकिन हिंदी में 'मक्खी' टाइटल में आने पर, अजय के जुड़ने से फिल्म को काफी अटेंशन मिला था.
'मक्खी' की रिलीज के समय मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए नानी ने अजय के साथ स्टेज शेयर किया था. उनका शुक्रिया अदा करते हुए नानी ने स्टेज से कहा था, 'और सबसे बढ़कर, मैं मिस्टर अजय देवगन का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. मक्खी को बॉलीवुड से इंट्रोड्यूस करवाने का इससे बेहतर तरीका नहीं हो सकता.'
मनोरंजन की दुनिया में इन दिनों काफी कुछ हो रहा है. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम एक्टर गुरुचरण सिंह की चिंता उनकी दोस्त भक्ति सोनी को सता रही है. ऐसे में भक्ति ने उनके बारे में एक इंटरव्यू में बात की. वहीं सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' और राम चरण स्टारर फिल्म 'गेम चेंजर', शुक्रवार 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई.