अजय देवगन का महादेव प्रेम, कूलत्व का फैक्टर, 'शिवाय' और 'भोला'!
AajTak
बॉलीवुड स्टार अजय देवगन की अगली फिल्म 'भोला' का काफी माहौल बन रहा है. इस फिल्म में अजय के भौकाल में महाकाल उर्फ़ भगवान शिव से कनेक्शन का एक बड़ा रोल है. अजय की शिव भक्ति कई मौकों पर नजर आती है और फिल्मों में भी उनका ये कनेक्शन खूब चला है. अब स्क्रीन पर अजय एक बार फिर से शिव भक्त बनने जा रहे हैं.
'आज मौत महाकाल को चढ़ाकर आया हूं...' अजय देवगन ने 'भोला' के ट्रेलर में जब ये डायलॉग बोला तो उनके कितने ही फैन्स ने ये तय कर लिया कि वो सिर्फ इस एक सीन के लिए फिल्म देखने जा सकते हैं. ये कहना कोई अतिरंजना नहीं है, बल्कि आप सोशल मीडिया पर ट्रेलर पर आए कमेंट्स में जनता का मूड चेक कर सकते हैं.
'भोला' में अजय देवगन का किरदार एक शिवभक्त का है. ट्रेलर में दिख रहा है कि फिल्म में बहुत जोरदार एक्शन होने वाला है और कहानी में इमोशन भी होगा. फिल्म के प्रमोशन के लिए सामने आए पहले लुक से ही, 'भोला' के मेकर्स ने फिल्म में अजय के किरदार में शिवभक्ति का रंग खूब दिखाया है.
ये पहली बार नहीं है कि अजय के किसी किरदार में, या उनकी फिल्म में ऐसा कनेक्शन दिख रहा हो. अजय अपनी रियल लाइफ में भी भगवान शिव के बड़े भक्त हैं. और उनके किरदारों में शिवभक्ति का रेफरेंस नजर आना स्क्रीन पर बहुत कमाल लगता है. अजय पर ये शिवभक्ति का सुरूर पहले रियल लाइफ में ही चढ़ा और फिर धीरे-धीरे उनके किरदारों में भी आने लग गया.
'गोलमाल' और टैटू का कमाल बॉलीवुड के ऑरिजिनल एक्शन स्टार्स में से एक अजय ने अपनी फिल्मों में डायनामिक भौकाली किरदार बहुत निभाए हैं. ऐसे किरदारों को उनके हिस्से का माहौल देने के लिए अक्सर उनके किरदारों में छोटे-छोटे एलिमेंट जोड़े जाते हैं, जैसे कि टैटू. अगर आपको पहली 'गोलमाल' फिल्म (2006) याद हो तो उसमें चार एक्टर्स थे अजय देवगन, अरशद वारसी, शरमन जोशी और तुषार कपूर. अजय का किरदार इस मजेदार गैंग के लीडर की तरह था, और उसका भौकाल बाकी तीनों पर भारी रहता था.
अजय के कैरेक्टर को ये डायनामिक फील देने के लिए उनकी बाएं बाजू पर एक टैटू था. ये टैटू 'ग्रीम रीपर' का था. ग्रीम रीपर को कुछ माइथोलॉजिकल कहानियों में मौत का सिंबल माना जाता है, जो दरांती या हंसिए टाइप का हथियार रखता है और लोगों की आत्मा निकालकर ले जाने आता है.
2010 में जब 'गोलमाल 3' आई तो कहानी में अजय का किरदार- गोपाल, फिल्म का सबसे भौकाली किरदार था. एकदम छोटे बाल और धांसू बॉडी बनाए हुए अजय का लुक भी उनके किरदार के हिसाब से ही था. फिल्म में उनकी शर्ट के, ऊपर के दो बटन खुले रहते थे और इनकी आड़ से अजय के सीने पर बना एक नया टैटू झांक रहा था. और ये टैटू भगवान शिव की तस्वीर थी.
मनोरंजन की दुनिया में इन दिनों काफी कुछ हो रहा है. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम एक्टर गुरुचरण सिंह की चिंता उनकी दोस्त भक्ति सोनी को सता रही है. ऐसे में भक्ति ने उनके बारे में एक इंटरव्यू में बात की. वहीं सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' और राम चरण स्टारर फिल्म 'गेम चेंजर', शुक्रवार 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई.