'अच्छा हुआ नहीं चली', डेब्यू फिल्म सांवरिया को लेकर क्यों बोले रणबीर कपूर, संजय लीला भंसाली ने की थी डायरेक्ट
AajTak
रणबीर कपूर मानते हैं कि सांवरिया फिल्म का फ्लॉप होना सही था. रणबीर ने बताया कि वो संजय लीला भंसाली के ऑफिस के बाहर अपना रिज्यूमे लेकर बैठे थे. ये उनकी लाइफ के लिए बहुत जरूरी था.
बॉलीवुड के मोस्ट हैंडमस एक्टर रणबीर कपूर ने अपने करियर की शुरुआत संजय लीला भंसाली की सांवरिया से की थी. फिल्म भंसाली के करियर की बिगेस्ट फ्लॉप साबित हुई थी, लेकिन रणबीर का करियर टेक ऑफ कर गया था. वैसे तो हर कोई चाहता है कि उसकी डेब्यू फिल्म सुपरहिट हो लेकिन रणबीर का ऐसा मानना नहीं है. उन्होंने कहा कि अच्छा हुआ जो फिल्म फ्लॉप हो गई.
संजय की फिल्म से डेब्यू
रणबीर कपूर मानते हैं कि सांवरिया फिल्म का फ्लॉप होना सही था. इसकी वजह उन्होंने निखिल कामत को दिए पॉडकास्ट में बताई. रणबीर ने बताया कि वो संजय लीला भंसाली के ऑफिस के बाहर अपना रिज्यूमे लेकर बैठे थे. ये उनकी लाइफ के लिए बहुत जरूरी था.
रणबीर बोले कि अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद जब वो बॉलीवुड में डेब्यू करना चाहते थे तो उन्होंने संजय लीला भंसाली के साथ काम करने की इच्छा जताई. ''जब मैं वापस आया तो इंडस्ट्री का हर डायरेक्टर या प्रोड्यूसर मुझे लॉन्च करना चाहता था. लेकिन मैं संजय लीला भंसाली का बहुत बड़ा फैन था. मैंने सोचा, शायद वो मुझे नहीं जानते. इसलिए मैंने अपना बायोडाटा बनाया और उनके ऑफिस के बाहर बैठ गया.
खुश हैं कि अच्छा नहीं कर पाई फिल्म
रणबीर ने भंसाली के साथ बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम करना शुरू किया था. इसमें उन्हें काफी परेशानी भी आई थी, लेकिन इसी वजह से वो स्ट्रॉन्ग भी बन पाए. वो बोले- मैंने इंतजार किया, और हालांकि संजय लीला भंसाली शुरू में वहां नहीं थे, उन्होंने मेरा बायोडाटा देखा और पहचान लिया कि मैं कौन हूं. पहली बार जब हम मिले, तो उन्होंने कहा- मैं तुम्हारे साथ एक फिल्म बनाना चाहता हूं. उनकी वजह से मैं मजबूत बन पाया.
मनोरंजन की दुनिया में इन दिनों काफी कुछ हो रहा है. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम एक्टर गुरुचरण सिंह की चिंता उनकी दोस्त भक्ति सोनी को सता रही है. ऐसे में भक्ति ने उनके बारे में एक इंटरव्यू में बात की. वहीं सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' और राम चरण स्टारर फिल्म 'गेम चेंजर', शुक्रवार 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई.