अक्षय की '40 दिन में फिल्म खत्म' वाली बात पर बोले माधवन, अक्षय भी नहीं बैठे चुप
AajTak
अक्षय कुमार ने कुछ महीने पहले कहा था कि वो एक फिल्म पर 40-45 दिन से ज्यादा काम नहीं करना चाहते. 'सम्राट पृथ्वीराज' के फ्लॉप होने के बाद उनके इस बयान को तो लोगों ने निशाना बनाना शुरू कर ही दिया, साथ ही एक्टर आर माधवन ने भी इसपर तंज कर डाला. माधवन ने RRR जैसी फिल्मों का नाम लेते हुए कहा कि अच्छी फिल्मों में टाइम लगता है. अब अक्षय ने माधवन की बात का मजेदार जवाब दिया है.
'सम्राट पृथ्वीराज' के फ्लॉप होने के बाद जनता अक्षय कुमार की काफी आलोचना करने लगी है. अक्षय ने इस साल मार्च में कहा था कि वो एक फिल्म के लिए 40-45 दिन से ज्यादा का टाइम नहीं दे सकते. 'सम्राट पृथ्वीराज' के फेल होने से जनता इसी 40-45 दिन वाले बयान को लेकर अक्षय के पीछे पड़ गई है. बात तो यहां तक पहुंच गई कि अक्षय के इस बयान पर आर. माधवन ने भी तंज कस डाला. अपनी फिल्म 'रॉकेट्री: द नम्बी इफ़ेक्ट' प्रोमोट कर रहे माधवन ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि अच्छी फिल्मों को पूरा होने में टाइम लगता है
माधवन ने दिया अल्लू अर्जुन का उदाहरण
प्रेस कांफ्रेंस से सामने आए वीडियो में माधवन ने कहा कि RRR और 'पुष्पा' जैसी फिल्मों को बनने में एक साल से ज्यादा का समय लगा. और अल्लू अर्जुन जैसे एक्टर्स भी हैं जो प्रोजेक्ट के आगे खुद को पूरी तरह सरेंडर कर देते हैं. माधवन ने कहा कि वो जिन फिल्मों की बात कर रहे हैं उन्हें पूरा करने के लिए एक्टर्स ने अपना समय दिया है और सिर्फ 3-4 महीनों में नहीं निपटाया.
Rocketry The Nambi Effect Review: डायरेक्शन और एक्टिंग में माधवन ने मारा सिक्सर, शानदार है रॉकेट्री
माधवन ने बात इशारे-इशारे में कही थी लेकिन लोगों ने उनकी मुस्कराहट देखकर अंदाजा लगा लिया कि तीर किधर छोड़ा गया है.इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने काफी चटखारे भी लिए.
अब अक्षय ने दिया माधवन की बात का मजेदार जवाब
मनोरंजन की दुनिया में इन दिनों काफी कुछ हो रहा है. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम एक्टर गुरुचरण सिंह की चिंता उनकी दोस्त भक्ति सोनी को सता रही है. ऐसे में भक्ति ने उनके बारे में एक इंटरव्यू में बात की. वहीं सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' और राम चरण स्टारर फिल्म 'गेम चेंजर', शुक्रवार 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई.