Women's World Cup: मिताली ब्रिगेड को बांग्लादेश के खिलाफ हर हाल में चाहिए जीत, ढिलाई बरती तो होगा बड़ा नुकसान
AajTak
भारतीय टीम अभी तक निरंतर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है. उसने 5 मैचों में 2 मैच जीते हैं. उसे महिला वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जीवंत रखने के लिए बांग्लादेश के खिलाफ हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी.
IND Women vs BAN Women: भारतीय टीम को महिला वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जीवंत रखने के लिए बांग्लादेश के खिलाफ हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी. मंगलवार को हैमिल्टन में यह मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 6.30 बजे से खेला जाएगा.
भारतीय टीम अभी तक निरंतर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है. उसने 5 मैचों में 2 मैच जीते हैं, लेकिन उसे तीन मैचों में हार का सामना भी करना पड़ा, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले दोनों मैचों में उसे हार झेलनी पड़ी थी.
टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही
भारत की परेशानी यह है कि टीम इकाई के तौर पर प्रदर्शन नहीं कर पा रही है. कभी बल्लेबाज चलती हैं, तो गेंदबाज अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पातीं और जब गेंदबाज उम्मीद जगातीं हैं तब बल्लेबाज असफल हो जाती हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले मैच में बल्लेबाजों ने अच्छा खेल दिखाया, लेकिन गेंदबाज नहीं चलीं. जिससे ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 278 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया था. उससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम 134 रनों पर आउट हो गई थी.
भारत ने पिछले मैच में आलराउंडर दीप्ति शर्मा को बाहर करके शेफाली वर्मा को मौका दिया था, लेकिन इससे कोई फायदा नहीं हुआ. बल्लेबाजी में शानदार लय हासिल करने वाली हरमनप्रीत कौर का ऑफ स्पिनर के रूप में अभी तक उपयोग नहीं किया गया है.
Abhishek Sharma In ICC T20 Rankings: टीम इंडिया के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा ने बुधवार (5 फरवरी) को जारी ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) की ताजा रैकिंग में गदर काट दिया. टी20 रैकिंग लिस्ट में टॉप 5 में भारत के तीन बल्लेबाज हैं. वहीं वरुण चक्रवर्ती भी टी20 रैकिंग में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. आदिल राशिद और वरुण चक्रवर्ती के एकसमान रेटिंग प्वाइंट (705) हैं.