Virat Kohli T20 World Cup: सिडनी के 'रियल किंग' हैं विराट कोहली, टी20 में हैरतअंगेज एवरेज के साथ टॉप पर
AajTak
टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 में अपना तीसरा मैच रविवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पर्थ में खेलेगी. अब तक भारतीय टीम अपने पिछले दोनों मैच जीत चुकी है. ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे वर्ल्ड कप में विराट कोहली का अब तक शानदार प्रदर्शन रहा है. वह दोनों मैचों में नाबाद ही रहे हैं. उनका सिडनी में लाजवाब रिकॉर्ड रहा है...
Virat Kohli T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 सीजन में अब तक विराट कोहली नाबाद ही रहे हैं. उन्होंने दो मैच खेले और दोनों में नाबाद पारियां खेलते हुए टीम को जीत दिलाई है. कोहली ने सबसे पहले पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न में नाबाद 82 रन बनाए थे.
इसके बाद दूसरा मैच सिडनी में नीदरलैंड के खिलाफ खेला गया, जिसमें कोहली ने नाबाद 62 रन बनाए. भारतीय टीम को इस बार वर्ल्ड कप के सुपर-12 के ग्रुप-2 में रखा गया है. इसमें टीम इंडिया को अब तीन और मैच खेलने हैं. यदि भारतीय टीम अपने ग्रुप में नंबर-1 पर रहती है, तो वह ग्रुप-1 की विनर से सिडनी में पहला सेमीफाइनल मैच खेल सकती है.
मगर टीम इंडिया अपने ग्रुप-2 में विनर रहती है यानी नंबर-1 पर कायम रहती है, तो उसे दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में ग्रुप-1 की नंबर-2 टीम से भिड़ना होगा. यह मैच एडिलेड में 10 नवंबर को होगा. जबकि पहला सेमीफाइनल 9 नवंबर को खेला जाएगा.
टी20 वर्ल्ड कप 2022 सेमीफाइनल शेड्यूल
पहला सेमीफाइनल: ग्रुप-1 की विनर और ग्रुप-2 की रनरअप (सिडनी) - 9 नवंबरदूसरा सेमीफाइनल: ग्रुप-2 की विनर और ग्रुप-1 की रनरअप (एडिलेड) - 10 नवंबर
कोहली का सिडनी में शानदार रिकॉर्ड
Abhishek Sharma In ICC T20 Rankings: टीम इंडिया के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा ने बुधवार (5 फरवरी) को जारी ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) की ताजा रैकिंग में गदर काट दिया. टी20 रैकिंग लिस्ट में टॉप 5 में भारत के तीन बल्लेबाज हैं. वहीं वरुण चक्रवर्ती भी टी20 रैकिंग में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. आदिल राशिद और वरुण चक्रवर्ती के एकसमान रेटिंग प्वाइंट (705) हैं.