Travis Head IPL 2024 Price: ट्रेविस हेड को खरीदने के लिए हुई खूब मशक्कत, फिर इतने करोड़ में काव्या मारन ने खरीदा
AajTak
Travis Head IPL 2024 Auction: IPL ऑक्शन में वर्ल्ड कप फाइनल के सबसे बड़े हीरो ट्रेविस हेड को सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपरकिंग्स से करोड़ों रुपए में बिके. उनका बेस प्राइज 2 करोड़ रुपए था. ट्रेविस हेड वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में स्टार थे.
Travis Head IPL 2024 Price: ICC वर्ल्ड कप 2023 फाइनल के सबसे बड़े हीरो ट्रेविस हेड आईपीएल ऑक्शन में करोड़ों रुपए में बिके. हेड का ब्रेस प्राइज 2 करोड़ रुपए रखा गया. उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने 6 करोड़ 80 लाख रुपए में खरीदा. ट्रेविस हेड को खरीदने के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) में काफी जद्दोजहद देखने को मिली. दोनों ही टीमों के बीच काफी देर तक ट्रेविस हेड को खरीदने के लिए जद्दोजहद देखने को मिली.
लेकिन अंतत: बाजी सनराइजर्स हैदराबाद के हाथ लगी. ट्रेविस हेड को खरीदते ही टीम की मालकिन और CEO काव्या मारन काफी खुश नजर आईं. ऐसा लगा कि वह ट्रेविस हेड को हर हाल में टीम में टीम में चाहती थीं.
The current bid now is INR 6.8 Crore💥 ....And Travis Head is SOLD to the Sunrisers Hyderabad for INR 6.8 Crore 🧡#IPLAuction | #IPL | @SunRisers
ट्रेविस हेड टी20 इंटरनेशनल में प्रदर्शन 23 मैच, 554 रन, 146.20, बेस्ट 91
ट्रेविस हेड ने की थी WC में अमरनाथ, अरविंद डीसिल्वा, शेन वॉर्न की बराबरी
ट्रेविस हेड ने वर्ल्ड कप के दौरान इस दौरान एक दिलचस्प रिकॉर्ड की भी बराबरी की थी. वो वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल और फाइनल में 'प्लेयर ऑफ द मैच' रहे. साउथ अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में उन्होंने उपयोगी 62 रन बनाए थे और 21 रन देकर 2 विकेट भी लिए थे. मोहिंदर अमरनाथ (1983 वर्ल्ड कप): सेमीफाइनल- 46 रन, 2/27, फाइनल- 26 रन, 3/12 अरविंद डीसिल्वा (1996 वर्ल्ड कप): सेमीफाइनल- 66 रन, 1/3, फाइनल- 107 नॉट आउट रन, 3/42 शेन वॉर्न (1999 वर्ल्ड कप): सेमीफाइनल- 18 रन, 4/29, फाइनल-4 /33 ट्रेविस हेड (2023 वर्ल्ड कप): सेमीफाइनल- 62, 2/21, फाइनल- 137 रन
Abhishek Sharma In ICC T20 Rankings: टीम इंडिया के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा ने बुधवार (5 फरवरी) को जारी ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) की ताजा रैकिंग में गदर काट दिया. टी20 रैकिंग लिस्ट में टॉप 5 में भारत के तीन बल्लेबाज हैं. वहीं वरुण चक्रवर्ती भी टी20 रैकिंग में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. आदिल राशिद और वरुण चक्रवर्ती के एकसमान रेटिंग प्वाइंट (705) हैं.