Travis Head IPL 2024 Price: ट्रेविस हेड को खरीदने के लिए हुई खूब मशक्कत, फिर इतने करोड़ में काव्या मारन ने खरीदा
AajTak
Travis Head IPL 2024 Auction: IPL ऑक्शन में वर्ल्ड कप फाइनल के सबसे बड़े हीरो ट्रेविस हेड को सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपरकिंग्स से करोड़ों रुपए में बिके. उनका बेस प्राइज 2 करोड़ रुपए था. ट्रेविस हेड वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में स्टार थे.
Travis Head IPL 2024 Price: ICC वर्ल्ड कप 2023 फाइनल के सबसे बड़े हीरो ट्रेविस हेड आईपीएल ऑक्शन में करोड़ों रुपए में बिके. हेड का ब्रेस प्राइज 2 करोड़ रुपए रखा गया. उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने 6 करोड़ 80 लाख रुपए में खरीदा. ट्रेविस हेड को खरीदने के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) में काफी जद्दोजहद देखने को मिली. दोनों ही टीमों के बीच काफी देर तक ट्रेविस हेड को खरीदने के लिए जद्दोजहद देखने को मिली.
लेकिन अंतत: बाजी सनराइजर्स हैदराबाद के हाथ लगी. ट्रेविस हेड को खरीदते ही टीम की मालकिन और CEO काव्या मारन काफी खुश नजर आईं. ऐसा लगा कि वह ट्रेविस हेड को हर हाल में टीम में टीम में चाहती थीं.
The current bid now is INR 6.8 Crore💥 ....And Travis Head is SOLD to the Sunrisers Hyderabad for INR 6.8 Crore 🧡#IPLAuction | #IPL | @SunRisers
ट्रेविस हेड टी20 इंटरनेशनल में प्रदर्शन 23 मैच, 554 रन, 146.20, बेस्ट 91
ट्रेविस हेड ने की थी WC में अमरनाथ, अरविंद डीसिल्वा, शेन वॉर्न की बराबरी
ट्रेविस हेड ने वर्ल्ड कप के दौरान इस दौरान एक दिलचस्प रिकॉर्ड की भी बराबरी की थी. वो वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल और फाइनल में 'प्लेयर ऑफ द मैच' रहे. साउथ अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में उन्होंने उपयोगी 62 रन बनाए थे और 21 रन देकर 2 विकेट भी लिए थे. मोहिंदर अमरनाथ (1983 वर्ल्ड कप): सेमीफाइनल- 46 रन, 2/27, फाइनल- 26 रन, 3/12 अरविंद डीसिल्वा (1996 वर्ल्ड कप): सेमीफाइनल- 66 रन, 1/3, फाइनल- 107 नॉट आउट रन, 3/42 शेन वॉर्न (1999 वर्ल्ड कप): सेमीफाइनल- 18 रन, 4/29, फाइनल-4 /33 ट्रेविस हेड (2023 वर्ल्ड कप): सेमीफाइनल- 62, 2/21, फाइनल- 137 रन
India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.
IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड किया था. इनमें से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अब सिर्फ 574 प्लेयर्स पर बोली लगेगी. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. जबकि इन सभी टीमों को कुल 204 खिलाड़ी खरीदने हैं.