Top TV News: बेटी के खातिर एक्ट्रेस ने छोड़ी इंडस्ट्री! दूसरे धर्म में शादी करके पछताई ये हसीना
AajTak
हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी हम टेलीविजन की चटपटी खबरें लेकर हाजिर हो चुके हैं. टीवी जगत के लिए ये वीक थोड़ा उतार-चढ़ाव भरा रहा. 48 की उम्र में टीवी के मशहूर एक्टर विकास सेठ का निधन हो गया है. एक्ट्रेस ईवा ग्रोवर ने सालों बाद तलाक का दर्द बयां किया है. बेटी की खातिर चारू असोपा ने टीवी से दूरी बना ली है.
हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी हम टेलीविजन की चटपटी खबरें लेकर हाजिर हो चुके हैं. टीवी जगत के लिए ये वीक थोड़ा उतार-चढ़ाव भरा रहा. 48 की उम्र में टीवी के मशहूर एक्टर विकास सेठी का निधन हो गया है. एक्ट्रेस ईवा ग्रोवर ने सालों बाद तलाक का दर्द बयां किया है. बेटी की खातिर चारू असोपा ने टीवी से दूरी बना ली है. युविका चौधरी 41 की उम्र में मां बनने वाली हैं और उन्होंने दो साल पहले ही एग्ज फ्रीज करा लिए थे.
नहीं रहे विकास सेठी 'कसौटी जिंदगी की' और 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' फेम विकास सेठी को लेकर बुरी खबर सामने आई है. 48 साल की उम्र में एक्टर ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. उनका निधन नींद में हुआ. वो पैसों की तंगी से परेशान थे.
दूसरे धर्म में शादी करके पछताई एक्ट्रेस ईवा ग्रोवर टीवी इंडस्ट्री का जाना पहचाना नाम है. उन्हें टीवी पर 'कुमकुम', 'बड़े अच्छे लगते हैं', 'करिश्मा का करिश्मा' और 'टशन ए इश्क' जैसे तमाम शोज के लिए जाना जाता है. एक्ट्रेस की शादी आमिर खान स्टेप ब्रदर हैदर अली खान से हुई थी. ईवा और हैदर की लव मैरिज थी, लेकिन शादी के पांच साल बाद ही इनका तलाक हो गया. Coffee Unfiltered को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा- मैंने परिवार के खिलाफ जाकर दूसरे धर्म में शादी की थी. शादी के चार दिन बाद ही मुझे एहसास हुआ कि अगर ये शादी होती है, तो शादी नहीं होनी चाहिए.
युविका ने फ्रीज कराए थे एग्ज युविका चौधरी और प्रिंस नरूला शादी के 6 साल बाद पेरेंट बनने जा रहे हैं. हाल ही में प्रिंस, पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में नजर आए. उन्होंने बताया कि युविका की ये नैचुरल प्रेग्नेंसी नहीं है. 2 साल पहले दोनों ने एग्स फ्रीज करवाए थे, जिसे लेकर युविका जल्द ही व्लॉग ही शेयर करने वाले हैं.
चारू ने टीवी से बनाई दूरी टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा, राजीव सेन से तलाक के बाद बेटी जियाना की अकेले परवरिश कर रही हैं. बेटी की खातिर उन्होंने टेलीविजन इंडस्ट्री भी छोड़ दी है. एक्ट्रेस ने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा कि बेटी के साथ घंटों तक टीवी शोज के लिए काम करना मुश्किल था. इसलिए अब वो ओटीटी और फिल्मों में मौके तलाश रही हैं.
स्मृति खन्ना बनीं मां टीवी एक्ट्रेस स्मृति खन्ना शादी के 7 साल बाद दूसरी बार मां बन गई हैं. उन्होंने बेटी को जन्म दिया है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैन्स के साथ गुड न्यूज शेयर की.
करण इन दिनों अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर खूब चर्चा में हैं. उनका एक रैम्प वॉक वीडियो भी वायरल हुआ था, जहां वो हद से ज्यादा फिट नजर आए थे. करण 52 साल के हो चुके हैं ऐसे में उनका ये जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन यूजर्स के लिए शॉकिंग रहा. लोगों का मानना है कि करण ने कॉस्मेटिक सर्जरी की मदद से अपना हुलिया बदला है.