
बेबी जॉन के फ्लॉप होने से दुखी जैकी श्रॉफ, बोले- प्रोड्यूसर का बहुत पैसा लगता है...
AajTak
वरुण धवन की मास-एक्शन फिल्म 'बेबी जॉन' बॉक्स ऑफिस पर बहुत बड़ी फ्लॉप साबित हो गई. फिल्म ने अभी तक इंडिया में 40 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी नहीं छुआ है. अब फिल्म के मेन विलन रहे जैकी श्रॉफ ने इसपर रिएक्ट किया है.
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन की मास-एक्शन फिल्म 'बेबी जॉन' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई है. रिलीज से पहले ऐसा माना जा रहा था कि ये फिल्म वरुण की सबसे बड़ी हिट साबित हो सकती है. लेकिन ऐसा नहीं हो पाया.
हाल ही में फिल्म में मेन विलन 'बब्बर शेर' का किरदार निभाने वाले एक्टर जैकी श्रॉफ ने आजतक के साथ खास बातचीत की है. एक्टर ने कहा है कि उन्हें दुख तो जरूर है कि उनकी फिल्म नहीं चल पाई लेकिन उन्हें खुद से ज्यादा प्रोड्यूसर्स की चिंता है जिन्होंने बड़ी मेहनत से फिल्म पर पैसा लगाया था.
जैकी ने फिल्म की नाकामी पर रखी अपनी राय
जैकी से पूछा गया कि क्या उन्हें फिल्म की बॉक्स ऑफिस नाकामी से फर्क पड़ता है, तो एक्टर ने कहा- प्रोड्यूसर्स को जरूर इससे फर्क पड़ता है. वो इन प्रोजेक्ट्स पर पूरा विश्वास करके पैसा लगाते हैं. जब वो पैसा वापस नहीं आता तब दुख होता है. एक एक्टर के तौर पर आप जरूर चाहोगे कि आपके काम को पसंद किया जाए लेकिन लेकिन आप ये भी चाहोगे कि फिल्म भी चले.
जैकी श्रॉफ फिल्मों में काफी लंबे समय से काम करते आ रहे हैं. जिनमें से कुछ फिल्में ताबड़तोड़ कमाई भी किया करती हैं तो कुछ फ्लॉप हो जाती है. क्या 'बेबी जॉन' फिल्म के नहीं चलने से एक्टर को कोई दुख है? इसपर भी उन्होंने अपना जवाब दिया, 'दुख होता है पर खुद के लिए नहीं प्रोड्यूसर्स के लिए. आपको अपना काम इमानदारी से करना होता है लेकिन जिन लोगों ने अपना पैसा लगाया होता है आपको उनके बारे में भी सोचने की जरूरत है.'
राजपाल यादव ने भी किया था रिएक्ट

john Abraham Exclusive: बॉलीवुड के 'हैंडसम हंक' कहे जाने वाले एक्टर जॉन अब्राहम अपनी हर फिल्म में एक अलग कहानी लेकर आते हैं. अब वो एक बार फिर एक अनोखी देशभक्ति की कहानी बड़े पर्दे पर लेकर आ रहे हैं. उनकी फिल्म 'द डिप्लोमेट' में वो एक इंडियन डिप्लोमेट का किरदार निभा रहे हैं. इसे लेकर उन्होंने क्या कहा? देखें VIDEO

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.