पैन इंडिया स्टारडम के चक्कर में 100 करोड़ की हेराफेरी? साउथ की फिल्मों ने चेंज किया बॉक्स ऑफिस का गेम
AajTak
'गेम चेंजर' के मेकर्स ने अनाउंस किया कि फिल्म ने पहले दिन वर्ल्डवाइड 186 करोड़ ग्रॉस कलेक्शन किया है. जबकि ट्रेड एक्सपर्ट्स और बॉक्स ऑफिस ट्रैकर्स ने पहले दिन फिल्म की जो कमाई ट्रैक की, वो करीब 85 करोड़ थी. यानी आंकड़ों में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का अंतर था!
RRR स्टार राम चरण की लेटेस्ट फिल्म 'गेम चेंजर' इन दिनों थिएटर्स में है. इस फिल्म को बहुत पॉजिटिव रिव्यू नहीं मिले थे, ना ही जनता इसके लिए बहुत ज्यादा एक्साइटेड नजर आ रही थी. मगर जब मेकर्स ने फिल्म का ओपनिंग कलेक्शन अनाउंस किया तो फिल्म फैन्स से लेकर, फिल्म बिजनेस एक्सपर्ट्स तक, सब हैरान रह गए.
शनिवार को 'गेम चेंजर' के मेकर्स ने एक पोस्टर शेयर करते हुए अनाउंस किया कि फिल्म ने पहले दिन वर्ल्डवाइड 186 करोड़ ग्रॉस कलेक्शन किया है. जबकि ट्रेड एक्सपर्ट्स और बॉक्स ऑफिस ट्रैकर्स ने पहले दिन फिल्म की जो कमाई ट्रैक की, वो करीब 85 करोड़ थी. यानी प्रोड्यूसर्स और ट्रेड एक्सपर्ट्स के आंकड़ों में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का अंतर था. ये अंतर अब खूब चर्चा में है.
पहली बार फिल्म के कलेक्शन का फैक्ट चेक! सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक फीचर है कि अगर किसी पोस्ट में दी गई कोई जानकारी झूठी है, तो यूजर्स सही जानकारी के साथ उसका फैक्ट-चेक कर सकते हैं. इस प्लेटफॉर्म पर पहली बार किसी इंडियन फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का फैक्ट-चेक हुआ है. 'गेम चेंजर' के मेकर्स ने फिल्म के फर्स्ट डे कलेक्शन '186 करोड़' के साथ जो पोस्टर शेयर किया, कई ट्रेड वेबसाइट्स का रेफरेंस देते हुए सोशल मीडिया यूजर्स ने उसका फैक्ट-चेक कर दिया. ऑफिशियल पोस्टर को 'फेक' बताते हुए इसे 'झूठी प्रमोशनल स्ट्रेटेजी' बता दिया गया.
'गेम चेंजर' के मेकर्स पर झूठे बॉक्स ऑफिस नंबर शेयर करने का आरोप तो लगा ही है, बल्कि कुछ बड़ी हस्तियां मेकर्स की इस हरकत की तीखी आलोचना करते हुए इसे तेलुगू सिनेमा पर एक धब्बा बता रही हैं. इनमें जानेमाने फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा का भी नाम है.
'गेम चेंजर' के 'गेम' पर तीखा रिएक्शन राम गोपाल वर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर 'गेम चेंजर' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में गड़बड़ी को लेकर कड़े शब्द इस्तेमाल करते हुए पोस्ट लिखी है. वर्मा ने लिखा, 'अगर एस.एस. राजामौली और सुकुमार जैसे डायरेक्टर्स ने अपनी फिल्मों की कमाई से तेलुगू सिनेमा को इतना ऊपर पहुंचाया कि बॉलीवुड में भी भूकंप आने लगा. तो, GC (गेम चेंजर) के मेकर्स ये साबित करने में कामयाब हुए हैं कि साउथ 'फ्रॉड' बनने में भी बहुत आगे है. मुझे सच में नहीं पता कि बाहुबली, RRR, KGF 2, कांतारा वगैरह की अचीवमेंट को फीका करने वाली इस अपमानजनक हरकत के पीछे कौन है. और इसकी वजह से अब इन सब (फिल्मों) की अचीवमेंट को शक की नजरों से देखा जाएगा.'
वर्मा को नहीं लगता कि ये काम 'गेम चेंजर' के प्रोड्यूसर दिल राजू का है क्योंकि वो 'सच्चे आदमी हैं और इस तरह का काम नहीं कर सकते'. उन्होंने एक और पोस्ट में राम चरण की फिल्म के बजट पर भी सवाल उठाते हुए लिखा, 'अगर GC पर 450 करोड़ रुपये लगे हैं, तो पहले कभी ना देखे गए विजुअल्स लेकर आई RRR तो 4500 करोड़ में बनी होगी. और अगर GC ने पहले दिन 186 करोड़ कमाए हैं, तो 'पुष्पा 2' की कमाई तो 1860 करोड़ रही होगी. सच की फंडामेंटल जरूरत होती है कि वो विश्वसनीय लगना चाहिए और GC की बात करें तो झूठ को सच से भी ज्यादा विश्वसनीय लगना चाहिए.
करण इन दिनों अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर खूब चर्चा में हैं. उनका एक रैम्प वॉक वीडियो भी वायरल हुआ था, जहां वो हद से ज्यादा फिट नजर आए थे. करण 52 साल के हो चुके हैं ऐसे में उनका ये जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन यूजर्स के लिए शॉकिंग रहा. लोगों का मानना है कि करण ने कॉस्मेटिक सर्जरी की मदद से अपना हुलिया बदला है.