
'3 महीनों से तुम्हारे बिना सूना है घर...', मां का खत पढ़ रो पड़ीं ईशा, करणवीर के भी निकले आंसू, Video
AajTak
Bigg Boss 18 के ग्रैंड फिनाले से पहले घरवालों के जोश को बूस्ट करने के लिए मेकर्स ने सभी को उनके घर से आई चिट्ठी दी. जिसे पढ़कर घरवालों का दिल भर आया. मां का लेटर पढ़कर ईशा अपने इमोशन्स पर काबू नहीं रख पाईं. वो फूट-फूटकर रोने लगीं. करणवीर की भी आंखों से आंसू बहने लगे.
Bigg Boss 18 Promo: रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' के ग्रैंड फिनाले में चंद दिन ही बचे हैं.19 जनवरी को शो को अपना विनर मिल जाएगा. फिनाले से पहले अब सभी कंटेस्टेंट्स को मेकर्स ने खास तोहफा दिया, जिसे देखने के बाद घरवाले काफी इमोशनल हो गए. करणवीर मेहरा और ईशा सिंह की आंखों से तो आंसू छलक उठे. आखिर ऐसा क्या हुआ आइए जानते हैं...
मां का खत पढ़कर रो पड़ीं ईशा
दरअसल, ग्रैंड फिनाले से पहले घरवालों के जोश को बूस्ट करने के लिए मेकर्स ने सभी को उनके घर से आई चिट्ठी दी, जिसे पढ़कर घरवालों का दिल भर आया. शो के प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि सालों से बिग बॉस के घर को डिजाइन करने वाले और नेशनल अवॉर्ड विनर डायरेक्टर ओमंग कुमार शो में आएंगे. ओमंग घरवालों से पूछते दिखे कि उनका घर में सबसे फेवरेट कोना कौन सा है?
ओमंग फिर घरवालों को उनके फेवरेट कोने में ले जाकर उन्हें उनके घर से आए खत देते दिखे. प्रोमो में ओमंग सबसे पहले ईशा सिंह को उनके फेवरेट स्पॉट पर ले गए फिर उन्होंने ईशा को उनका खत दिया. मां का लेटर पढ़कर ईशा अपने इमोशन्स पर काबू नहीं रख पाईं. वो फूट-फूटकर रोने लगीं.
ईशा के बाद, मां का लेटर पढ़कर करणवीर मेहरा भी इमोशनल होते दिखे. करणवीर की आंखों से आंसू बहने लगे. करणवीर की मां ने लेटर में लिखा कि उन्हें अपने बेटे पर गर्व है. ये पढ़ते ही करणवीर के आंसू बहने लगे, फिर ओमंग कुमार ने उन्हें संभाला. करणवीर और ईशा सिंह को रोता देखकर फैंस भी इमोशनल हो रहे हैं.

john Abraham Exclusive: बॉलीवुड के 'हैंडसम हंक' कहे जाने वाले एक्टर जॉन अब्राहम अपनी हर फिल्म में एक अलग कहानी लेकर आते हैं. अब वो एक बार फिर एक अनोखी देशभक्ति की कहानी बड़े पर्दे पर लेकर आ रहे हैं. उनकी फिल्म 'द डिप्लोमेट' में वो एक इंडियन डिप्लोमेट का किरदार निभा रहे हैं. इसे लेकर उन्होंने क्या कहा? देखें VIDEO

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.