Team India World cup 2023: टीम इंडिया के 2 प्रैक्टिस मैच, दोनों में बारिश बनी 'दुश्मन'... अब ऑस्ट्रेलिया से होगी महाजंग
AajTak
IND vs NED Match Update: भारत और नीदरलैंड के बीच आज (3 अक्टूबर) को तिरुवनंतपुरम में होने वाला अभ्यास मैच बारिश के कारण रद्द हो गया. अब टीम इंडिया सीधे अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेलने उतरेगी. इससे पहले भारत का इंग्लैड के खिलाफ गुवाहाटी में होने जाने वाला मैच भी बारिश के कारण धुल गया था.
Team India World cup 2023 Next Match: टीम इंडिया की वर्ल्ड कप 2023 से पहले प्रैक्टिस मैचों की बोहनी नहीं हो पाई, टीम इंडिया के दोनों ही मैच बारिश की वजह से धुल गए हैं. मंगलवार (3 अक्टूबर) को नीदरलैंड्स के खिलाफ तिरुवनंतपुरम में मैच धुल गया, वहीं 30 सितंबर को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाला भी बारिश की भेंट चढ़ गया था.
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 5 अक्टूबर से लेकर 19 नवंबर तक भारतीय जमीन पर होने जा रहा है. इस टूर्नामेंट का शुरुआती मुकाबला 5 अक्टूबर को मौजूदा चैम्पियन इंग्लैंड और पिछली बार की उपविजेता न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. वहीं मेजबान भारत अब अपने अभियान की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को मुकाबले से करेगा. यह महामुकाबला 8 अक्टूबर को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा.
चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया vs भारत का रिकॉर्ड
अब चूंकि भारत के दोनों ही प्रैक्टिस मैच बारिश की वजह से धुल चुके हैं. ऐसे में अब टीम इंडिया सीधे ऑस्ट्रेलिया से खेलने उतरेगी, जिसके साथ हाल में दोनों ही देशों के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज हुई थी.
चेन्नई के मैदान में ऑस्ट्रेलियाई टीम रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है.ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एमए चिदंबरम स्टेडियम में अबतक छह वनडे इंटरनेशनल खेले हैं, जिसमें उसे पांच मैचों में जीत मिली है.क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की फुल कवरेज के लिए क्लिक करें
ऑस्ट्रेलिया को इकलौती हार साल 2017 में भारत के खिलाफ मिली थी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चेन्नई में अबतक तीन वनडे मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें कंगारू टीम को दो और भारत को एक मुकाबले में जीत मिली है. पिछली बार जब दोनों इस मैदान पर भिड़े थे, तो ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी थी. ओवरऑल वर्ल्ड कप में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 12 मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत सिर्फ चार मैच जीत पाया है. यानी आंकड़ों में ऑस्ट्रेलियाई टीम का पलड़ा साफतौर पर भारी दिख रहा है.
Abhishek Sharma In ICC T20 Rankings: टीम इंडिया के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा ने बुधवार (5 फरवरी) को जारी ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) की ताजा रैकिंग में गदर काट दिया. टी20 रैकिंग लिस्ट में टॉप 5 में भारत के तीन बल्लेबाज हैं. वहीं वरुण चक्रवर्ती भी टी20 रैकिंग में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. आदिल राशिद और वरुण चक्रवर्ती के एकसमान रेटिंग प्वाइंट (705) हैं.