Tale of four wicketkeepers: टेस्ट मैच की एक पारी में 4 विकेटकीपर... ऐसा कैसे? पढ़ें क्रिकेट का मजेदार किस्सा
AajTak
टेस्ट मैच में किसी टीम की ओर से चार विकेटकीपरों ने जिम्मेदारी निभाई. यह दुर्लभ वाकया 36 साल पहले लॉर्ड्स में देखा गया. यह टेस्ट मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था.
England's tale of four Wicketkeepers: मैच के दौरान खिलाड़ी के घायल हो जाने पर टीम स्क्वॉड से सब्स्टीट्यूट के तौर पर किसी अन्य खिलाड़ी को फील्ड में उतारा जाना आम बात है. पर ऐसा भी देखा गया है, जब विकेकीपर-बल्लेबाज के घायल होने पर उसकी जगह विकेट की पीछे की जिम्मेदारी निभाने के लिए किसी टीम ने एक नहीं, दो नहीं, तीन नहीं... बल्कि चार विकेटकीपरों को आजमाया. जी हां! ये सच है. ठीक 36 साल पहले इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले गए टेस्ट में यह दुर्लभ उदाहरण देखा गया.
लॉर्ड्स: इंग्लैंड vs न्यूजीलैंड
दरअसल, 1986 में न्यूजीलैंड ने 2 मैचों की वनडे सीरीज और 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा किया था. उस दौरे की वनडे सीरीज 1-1 से बराबरी छूटने का बाद दोनों टीमें 24 जुलाई से लॉर्ड्स में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच में आमने-सामने थीं. इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शुरुआती दिन 248/5 का स्कोर बनाया. अगले दिन न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज रिचर्ड हैडली ने फिल एडमंड्स को आउट कर अपने 5 विकेट पूरे किए.
इंग्लिश कीपर ब्रूस फ्रेंच घायल
इसके बाद विकेटकीपर ब्रूस फ्रेंच चोटिल होने से पहले 12 मिनट तक क्रीज पर रहे. फ्रेंच ने हेडली के बाउंसर को खेलने की कोशिश की. इस प्रयास में गेंद उनके हेलमेट के पिछले हिस्से पर जा लगी और वह पिच पर ही गिर पड़े. चोट लगने से खून बहने लगा था. उन्हें अस्पताल ले जाया गया. घाव भरने के लिए उन्हें तीन टांके लगे. उधर, पारी जारी रही. इंग्लैंड की टीम 307 रन बनाकर आउट हो गई. हेडली ने अपने 37.5 ओवरों में 80 रन देकर 6 विकेट चटकाए.
टीम ने बिल ऐथी को कीपिंग ग्लव्स पहनाए
Abhishek Sharma In ICC T20 Rankings: टीम इंडिया के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा ने बुधवार (5 फरवरी) को जारी ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) की ताजा रैकिंग में गदर काट दिया. टी20 रैकिंग लिस्ट में टॉप 5 में भारत के तीन बल्लेबाज हैं. वहीं वरुण चक्रवर्ती भी टी20 रैकिंग में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. आदिल राशिद और वरुण चक्रवर्ती के एकसमान रेटिंग प्वाइंट (705) हैं.