T20WC Final: अब अलग ही लेवल पर है पाकिस्तान का अभियान, इंग्लैंड दिखा रहा है कैसे मारा जाता है मैदान
AajTak
44 मैचों के बाद, आबाद हैं बस दो टीमें - इंग्लैंड और पाकिस्तान. दिल दिल पाकिस्तान, विदेशों में रहने वाले पाकिस्तानियों का आजकल यही नारा है. हो भी क्यों नहीं. हरी जर्सी वाली इस टीम ने नाम और मुकाम कमाया भी ऐसा कि कोई भी फैन हो जाए. सेमीफाइनल में इस टीम ने न्यूजीलैंड को जिस तरह शिकस्त दी वो सनसनी फैलाने वाली बात है. दुनिया की कई टीमें पाकिस्तान नहीं जातीं, पाकिस्तान को रूतबा नहीं मिलता जो उसके खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाए. फिर भी ये टीम यहां हैं. फाइनल में, इंग्लैंड के सामने. अब इस टीम के पास पाने को पूरा जहान है. विक्रांत गुप्ता के साथ देखिए विशेष.
Abhishek Sharma In ICC T20 Rankings: टीम इंडिया के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा ने बुधवार (5 फरवरी) को जारी ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) की ताजा रैकिंग में गदर काट दिया. टी20 रैकिंग लिस्ट में टॉप 5 में भारत के तीन बल्लेबाज हैं. वहीं वरुण चक्रवर्ती भी टी20 रैकिंग में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. आदिल राशिद और वरुण चक्रवर्ती के एकसमान रेटिंग प्वाइंट (705) हैं.