T-Series ने हारी कानूनी जंग, छिन गया आशिकी टाइटल, मुकेश भट्ट बोले- वो मार रहे थे इसे...
AajTak
2 सितंबर 2024 को जस्टिस संजीव नरूला ने इस मामले में फैसला सुनाते हुए कहा था कि 'आशिकी' टाइटल सिर्फ एक मौके पर इस्तेमाल नहीं है बल्कि ये एक जानी-मानी और कामयाब फिल्म फ्रेंचाइजी है. इसे लेकर आजतक ने प्रोड्यूसर मुकेश भट्ट से एक्सक्लूसिव बातचीत की.
मुकेश भट्ट के प्रोडक्शन तले बनी फिल्म 'आशिकी', 1990 की सुपरहिट फिल्मों में से एक है. उस जमाने में पिक्चर के हीरो राहुल रॉय और हीरोइन अनु अग्रवाल की जोड़ी को फैंस ने खूब पसंद किया था. इसके अलावा फिल्म के गाने को भी खूब प्यार मिला. आज भी फैंस के जहन में ये गाने बसे हुए हैं. हाल ही में मुकेश भट्ट ने 'आशिकी' शब्द के किसी और के इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए दिल्ली हाई कोर्ट में अर्जी डाली थी. इस मामले में उनके हक में फैसला हुआ.
इसी के साथ टी-सीरीज और अन्य पार्टीज इस शब्द का इस्तेमाल अपने प्रोजेक्ट में नहीं का पाएगी. उन्हें 'तू आशिकी है' या 'तू ही आशिकी है' जैसे टाइटल का इस्तेमाल करने की अनुमति अब नहीं है. 2 सितंबर 2024 को जस्टिस संजीव नरूला ने इस मामले में फैसला सुनाते हुए कहा था कि 'आशिकी' टाइटल सिर्फ एक मौके पर इस्तेमाल नहीं है बल्कि ये एक जानी-मानी और कामयाब फिल्म फ्रेंचाइजी है. इसे लेकर आजतक ने प्रोड्यूसर मुकेश भट्ट से एक्सक्लूसिव बातचीत की.
मुकेश भट्ट ने फिल्म आशिकी पर कहा ये
मुकेश भट्ट ने फिल्म आशिकी के बारे में बात करते हुए कहा, 'आशिकी 1990 से जब हमने शुरू की उसकी सख्त बुनियाद ये थी कि न्यूकमर्स के साथ, न्यू म्यूजिक डायरेक्टर के साथ, न्यू सिंगर्स के साथ एक ईमानदारी से अच्छा प्रोडक्ट बनाने की जर्नी शुरू की. जो आगे जाकर क्लट फिल्म बननी थी. उसके बाद 21 साल लगे हमें उस दिशा में सोचने के लिए कि क्यों न वो मैजिक जो हमने 21 साल पहले किया था, क्यों न उसे दोहराए. और हमने जाकर आशिकी 2 की शुरुआत की. फिर, फिर से न्यू कमर्स, न्यू म्यूजिक डायरेक्टर, न्यू सिंगर , जिस तरीके से, जिस ईमानदारी से, जिस पवित्रता से हमने आशिकी 1 बनाई, हमने आशिकी 2 बनाई. मेरा सबसे बड़ा चैलेंज था आशिकी 2 में कि अभी सब ठीक है लेकिन यार मुकेश जी वो आशिकी 1 वाला म्यूजिक नहीं दे पाए. वो मेरा एक चट्टान-सा खड़ा था आशिकी 1 का म्यूजिक. मैंने दिन रात, कम से कम दो साल लगाए उन गानों को चुनने में. इतने म्यूजिक कम्पोजर को सुना. जिस दिन मुझे मेरा सॉन्ग मिल गया मैंने बोला, आज आशिकी 2 मेरे लिए बन गई.'
भूषण उठा रहे थे गलत कदम
फिल्म 'आशिकी 3' को बनाने में आई दिक्कतों को लेकर हमने मुकेश भट्ट से सवाल किए. इसपर उन्होंने कहा, 'जिस नियत से मैंने आशिकी 1 बनाई, जिस नियत से मैंने आशिकी 2 बनाई, मुझे आशिकी 3 बनाने में दिक्कत हो रही थी. मैं कहना चाहता हूं कि हमें टेंपटेशन में नहीं गिरना चाहिए. हमें अच्छी फिल्म बनानी चाहिए. अच्छी फिल्म, अच्छा म्यूजिक ही हमें रिजल्ट देगा. हमें अच्छी फिल्म बनानी है, प्रोजेक्ट नहीं बनाना है. प्रोजेक्ट नहीं चलते. मैं इंडस्ट्री में 50 साल से हूं और 50 साल का एक्सपीरिएंस आपको ये सिखाता है कि क्या नहीं करना चाहिए. और जब वो आप सीख लो कि क्या नहीं करना चाहिए तो आप सही काम करते हो. वो मैच्योरिटी दुर्भाग्य से मेरे पार्टनर में नहीं थी. जो मुझे दिख रही थी.'
करण इन दिनों अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर खूब चर्चा में हैं. उनका एक रैम्प वॉक वीडियो भी वायरल हुआ था, जहां वो हद से ज्यादा फिट नजर आए थे. करण 52 साल के हो चुके हैं ऐसे में उनका ये जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन यूजर्स के लिए शॉकिंग रहा. लोगों का मानना है कि करण ने कॉस्मेटिक सर्जरी की मदद से अपना हुलिया बदला है.