Suryakumra Yadav Team India in New Zealand: ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटर अमांडा वेलिंगटन ने सूर्यकुमार के लिए किया ट्वीट, फैन्स बोले- फ्लर्ट चल रहा है
AajTak
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सेमीफाइनल से बाहर होने के बाद अब भारतीय टीम न्यूजीलैंड दौरे पर पहुंच गई है. इस दौरान सूर्यकुमार यादव और ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटर अमांडा वेलिंगटन के बीच अलग ही लेवल का फ्लर्ट शुरू हो गया है. यह सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा है..
Suryakumra Yadav Team India in New Zealand: ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम का प्रदर्शन ज्यादा खास नहीं रहा. टीम सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से हारकर ही बाहर हो गई थी. वर्ल्ड कप से बाहर होने के साथ ही भारतीय टीम न्यूजीलैंड दौरे पर रवाना हो गई है.
टीम इंडिया के साथ स्टार प्लेयर सूर्यकुमार यादव भी हैं. दौरे पर पहुंचने के साथ ही सूर्या और ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटर अमांडा वेलिंग्टन (Amanda Wellington) के बीच अलग ही लेवल का फ्लर्ट शुरू हो गया है. फैन्स भी इस बात को मान रहे हैं.
सूर्या के ट्वीट पर महिला क्रिकेटर ने लिए मजे
दरअसल, वर्ल्ड कप के बाद न्यूजीलैंड दौरै पर पहुंचने के साथ ही सूर्यकुमार ने एक ट्वीट किया. टीम इंडिया सीधे वेलिंग्टन शहर पहुंची थी. ऐसे में सूर्या ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'हैलो वेलिंग्टन.' फिर क्या था. यह देखते ही अमांडा ने मजाकिया अंदाज में रिप्लाई करते हुए लिख दिया, 'हैलो यादव.'
बता दें कि अमांडा का सरनेम भी वेलिंग्टन है. ऐसे में यह मजाक के लिए एक अजब संयोग बन गया. अपने कमेंट के साथ अमांडा ने एक हंसने वाली इमोजी भी शेयर की है. यानी साफ है कि उन्होंने मजाकिया अंदाज में ही यह ट्वीट किया है.
Hello Yadav 😂 https://t.co/ALgBHmTkI0
Abhishek Sharma In ICC T20 Rankings: टीम इंडिया के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा ने बुधवार (5 फरवरी) को जारी ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) की ताजा रैकिंग में गदर काट दिया. टी20 रैकिंग लिस्ट में टॉप 5 में भारत के तीन बल्लेबाज हैं. वहीं वरुण चक्रवर्ती भी टी20 रैकिंग में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. आदिल राशिद और वरुण चक्रवर्ती के एकसमान रेटिंग प्वाइंट (705) हैं.