![Suryakumar Yadav T20 World Cup: 'ना प्रैक्टिस-ना क्रिकेट पर बात, बस वाइफ के साथ समय बिताता हूं', सूर्यकुमार यादव ने बताया अपना गेम प्लान](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202209/suryakumar-sixteen_nine.jpg)
Suryakumar Yadav T20 World Cup: 'ना प्रैक्टिस-ना क्रिकेट पर बात, बस वाइफ के साथ समय बिताता हूं', सूर्यकुमार यादव ने बताया अपना गेम प्लान
AajTak
सूर्यकुमार पिछले कुछ समय से शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. हाल ही में उन्होंने एशिया कप में हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ 68 रनों की नाबाद पारी खेली थी. सूर्यकुमार ने पिछले 5 मुकाबले टी20 फॉर्मेट के ही खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 139 रन बनाए हैं. अब सूर्यकुमार ने मैच से पहले के अपने गेम प्लान का खुलासा किया है....
Suryakumar Yadav T20 World Cup: एशिया कप में धमाका करने वाले टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव अब टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए तैयार नजर आ रहे हैं. उन्हें टीम में चुन लिया गया है. सूर्यकुमार ने वर्ल्ड कप से पहले अपने गेम प्लान को लेकर कुछ खुलासे भी किए हैं.
सूर्यकुमार ने बताया है कि वह मैच से दो दिन पहले बल्ले को हाथ तक नहीं लगाते हैं. मुकाबले से ठीक एक दिन पहले वह छुट्टी वाला समय बिताते हैं. इस दौरान वह पत्नी के साथ समय बिताते हैं और क्रिकेट को लेकर बिल्कुल भी बात नहीं करते.
भारतीय स्टार बल्लेबाज ने यह खुलासा टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए किया. सूर्यकुमार से सवाल किया गया था कि वह मैच से ठीक एक दिन पहले क्या गेम प्लान बनाते हैं. क्या जमकर नेट प्रैक्टिस करते हैं या और कुछ रणनीति पर काम करते हैं?
'चार सालों से एक ही प्लान फॉलो कर रहा हूं'
इस सवाल के जवाब में सूर्यकुमार ने कहा, 'पिछले 4 सालों से मैंने एक ही रणनीति अपनाई है. इससे मुझे काफी फायदा भी हुआ है. मैच से ठीक एक दिन पहले मैं छुट्टी लेता हूं. जितनी भी प्रैक्टिस करनी हो, वह दो दिन पहले तक ही कर लेता हूं. ठीक एक दिन पहले मैं अपनी पत्नी के साथ समय बिताता हूं और क्रिकेट के बारे में कोई बात नहीं करता.'
इस जवाब में सूर्यकुमार ने आगे कहा, 'मैं अच्छा खेलूं या नहीं, मेरी पत्नी हर हाल में मेरा सपोर्ट करती है. उसने मेरे दिमाग में एक बात अच्छे से बैठा दी है कि मुझे वैसे ही रहना चाहिए, जैसा मैं था. चाहे मैं अच्छा करूं या नहीं.'
![](/newspic/picid-1269750-20250205085416.jpg)
Abhishek Sharma In ICC T20 Rankings: टीम इंडिया के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा ने बुधवार (5 फरवरी) को जारी ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) की ताजा रैकिंग में गदर काट दिया. टी20 रैकिंग लिस्ट में टॉप 5 में भारत के तीन बल्लेबाज हैं. वहीं वरुण चक्रवर्ती भी टी20 रैकिंग में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. आदिल राशिद और वरुण चक्रवर्ती के एकसमान रेटिंग प्वाइंट (705) हैं.