Suryakumar Yadav in Asia Cup 2023: वनडे में बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड... फिर भी एशिया कप में एंट्री, अब वर्ल्ड कप भी खेलेंगे सूर्यकुमार यादव!
AajTak
एशिया कप 30 अगस्त से 17 सितंबर तक पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जाएगा. जबकि वर्ल्ड कप भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक खेला जाएगा. एशिया कप के लिए BCCI ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. इस टीम में ICC टी20 रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को भी जगह मिली है.
Suryakumar Yadav in Asia Cup 2023: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एशिया कप 2023 को लेकर अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने दिल्ली में सोमवार (21 अगस्त) को टीम की घोषणा की. रोहित शर्मा की कप्तानी में 17 सदस्यीय टीम में केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह और श्रेयस अय्यर की वापसी हुई है.
इस टीम में ICC टी20 रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को भी जगह मिली है. ऐसे में सूर्या का वनडे वर्ल्ड कप खेलना भी लगभग तय नजर आ रहा है. मगर यहां देखने वाली बात है कि सूर्या भले ही टी20 में नंबर-1 बल्लेबाज हों, पर वनडे में उनका बल्ला खामोश ही रहा है.
सूर्या का वनडे में ओवरऑल रिकॉर्ड भी बेहद खराब रहा है. उन्होंने अब तक 26 मैच खेले और सिर्फ 2 ही फिफ्टी लगा सके हैं. यह सब छोड़कर यदि इस साल का उनका रिकॉर्ड भी देखें, तो पिछले 10 वनडे मैचों में उनका एवरेज बेहद खराब रहा है. साथ ही उन्होंने इस साल वनडे में एक शर्मनाक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया है. इन सबके बावजूद यदि उन्हें टीम में जगह मिली है, तो यह फैन्स के लिए चौंकाने वाली बात है.
सूर्या ने वनडे में बनाया शर्मनाक वर्ल्ड रिकॉर्ड
यह साल सूर्या के लिए वनडे में बेहद ही खराब रहा है. इस साल सूर्या ने कुल 10 वनडे मैच खेले, जिसमें 14.11 के बेहद खराब औसत से सिर्फ 127 रन बनाए. इसी दौरान सूर्या लगातार 3 वनडे मैचों में गोल्डन डक (मैच की पहली बॉल) पर आउट हुए थे और बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया. सूर्या दुनिया के अकेले प्लेयर हैं, जो किसी तीन मैचों की सीरीज में लगातार 3 बार गोल्डन डक पर आउट हुए हैं.
साथ ही किसी भी तीन वनडे मैचों में लगातार गोल्डन डक पर आउट होने के मामले में सूर्या 7वें भारतीय हैं. उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, अनिल कुंबले और जहीर खान समेत 6 भारतीय यह शर्मनाक रिकॉर्ड बना चुके हैं. 1994 में सचिन तेंदुलकर भी लगातार तीन मैचों में जीरो पर आउट हो चुके हैं. सचिन का भी वह करियर का शुरुआती दौर ही था. आज सचिन कौन हैं, ये किसी को बताने की जरूरत नहीं है.
Abhishek Sharma In ICC T20 Rankings: टीम इंडिया के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा ने बुधवार (5 फरवरी) को जारी ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) की ताजा रैकिंग में गदर काट दिया. टी20 रैकिंग लिस्ट में टॉप 5 में भारत के तीन बल्लेबाज हैं. वहीं वरुण चक्रवर्ती भी टी20 रैकिंग में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. आदिल राशिद और वरुण चक्रवर्ती के एकसमान रेटिंग प्वाइंट (705) हैं.