Superboys Of Malegaon Trailer: दोस्ती-फिल्म मेकिंग के बीच कभी हार न मानने की सीख देती है 'सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव'
AajTak
फिल्म का ट्रेलर मजेदार और दिल को छू लेने वाले पलों से भरा है, जो आपको मालेगांव में रहने वाले नासिर और उसके अनोखे दोस्तों की जिंदगी से रूबरू कराता है. फिल्म में आदर्श गौरव, विनीत कुमार सिंह और शशांक अरोड़ा लीड रोल में हैं.
अमेजन MGM स्टूडियो, एक्सेल एंटरटेनमेंट और टाइगर बेबी के बैनर तले बनी नई हिंदी फिल्म 'सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. महाराष्ट्र के छोटे से शहर मालेगांव में सेट की गई यह फिल्म एक्टर-डायरेक्टर नासिर शेख की रीयल लाइफ स्टोरी है. यह दमदार होने के साथ उत्साहित करने वाली कहानी पेश करने गारंटी देती नजर आ रही है.
रिलीज हुआ सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव का ट्रेलर
फिल्म का ट्रेलर मजेदार और दिल को छू लेने वाले पलों से भरा है, जो आपको मालेगांव में रहने वाले नासिर और उसके अनोखे दोस्तों की जिंदगी से रूबरू कराता है. इस छोटे से शहर में सपने बड़े हैं, दिल खुशी से भरे हुए हैं और सब कुछ मुमकिन लगता है. नासिर शुरू से गरीब है लेकिन अपने मालेगांव में कुछ अलग और बड़ा करने का सोचता है. मालेगांव ऐसी जगह है जहां लोग उदास रहते हैं. नासिर चाहते हैं कि उनके चेहरे पर हंसी आए और उनका मनोरंजन हो.
ऐसे में वो अपनी पलटन के साथ मिलकर फिल्म बनाने का फैसला करता है. नासिर की तरह उसके दोस्त भी छोटे घरों से ही हैं. कोई फैक्ट्री में काम करता है, किसी की खजूर की दुकान है और कोई लिखता है. नासिर खुद एक छोटा-मोटा फोटोग्राफर है. उसके कहने से दोस्त मान जाते हैं लेकिन पिक्चर बनाने इतना आसान कहां. लोगों को पैसों की, सामान की, कैमरा और अन्य चीजों की जरूरत तो होती ही है. साथ ही आपस में 'क्रिएटिव डिफरेंस' होना भी आम बात है. इन सभी चैलेंज का सामना करने के बाद क्या नासिर का बड़ा प्रोजेक्ट और उसके सपने साकार हो पाएंगे और क्या उसके आसपास के लोगों के जीवन में बदलाव आ पाएगा?
'सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव' फिल्म दोस्ती, फिल्म मेकिंग और कभी हार न मानने की सीख देने वाली है. यह उन लोगों की क्रिएटिविटी और कड़ी मेहनत को दिखाती है, जो बड़े सपने देखते हैं और अपने सपने को हकीकत बनाने के लिए मुश्किलों को पार करते हैं. फिल्म 'सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव' को एक्सेल एंटरटेनमेंट और टाइगर बेबी ने प्रोड्यूस किया है, जिसके रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर, जोया अख्तर और रीमा कागती प्रोड्यूसर हैं. इसे रीमा कागती ने डायरेक्ट किया है और वरुण ग्रोवर ने इसकी स्क्रिप्ट लिखी है. फिल्म में आदर्श गौरव, विनीत कुमार सिंह और शशांक अरोड़ा लीड रोल में हैं.
इस फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर 13 सितंबर को टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2024 (TIFF) में होगा. इसे 10 अक्टूबर को BFI लंदन फिल्म फेस्टिवल 2024 में भी दिखाया जाएगा. जनवरी 2025 में ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी. उसके बाद यह भारत में प्राइम वीडियो और दुनियाभर के 240 देशों में स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी.
करण इन दिनों अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर खूब चर्चा में हैं. उनका एक रैम्प वॉक वीडियो भी वायरल हुआ था, जहां वो हद से ज्यादा फिट नजर आए थे. करण 52 साल के हो चुके हैं ऐसे में उनका ये जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन यूजर्स के लिए शॉकिंग रहा. लोगों का मानना है कि करण ने कॉस्मेटिक सर्जरी की मदद से अपना हुलिया बदला है.