Shubman Gill: टेस्ट क्रिकेट में क्यों फ्लॉप हो रहे शुभमन गिल? सुनील गावस्कर ने बताई ये बड़ी वजह
AajTak
शुभमन गिल टेस्ट क्रिकेट में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं. गिल की खराब फॉर्म को लेकर महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने बड़ा बयान दिया है. गावस्कर का मानना है कि गिल टेस्ट में कुछ ज्यादा ही आक्रामक होकर खेलना चाहते हैं.
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल टेस्ट क्रिकेट में 'आउट ऑफ फॉर्म' चल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) फाइनल से लेकर अबतक गिल ने क्रिकेट के इस सबसे बड़े फॉर्मेट में एक भी फिफ्टी नहीं जड़ी है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट मैच में भी गिल का बल्ला खामोश रहा था. गिल सेंचुरियन टेस्ट मैच में केवल 28 रन बना पाए थे.
गावस्कर ने गिल को दी ये सलाह
शुभमन गिल की खराब फॉर्म को लेकर महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने बड़ा बयान दिया है. गावस्कर ने टेस्ट क्रिकेट में गिल की खराब फॉर्म की वजहों का खुलासा किया. गावस्कर का मानना है कि गिल टेस्ट में कुछ ज्यादा ही आक्रामक होकर खेलना चाहते हैं. टेस्ट क्रिकेट बाकी दो फॉर्मेट से थोड़ा अलग है.
सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, 'मुझे लगता है कि वह टेस्ट क्रिकेट में कुछ ज्यादा ही आक्रामक तरीके से खेल रहे हैं. टी20 और वनडे क्रिकेट की तुलना में टेस्ट क्रिकेट थोड़ा अलग होता है. अंतर गेंद का होता है. लाल गेंद सफेद बॉल की तुलना में थोड़ी अधिक मूव करती है, हवा में भी और पिच से बाहर भी. लाल गेंद से थोड़ा अधिक उछाल भी मिलता है. उन्हें इन बातों को ध्यान में रखना चाहिए.'
गावस्कर ने आगे कहा, 'शुभमन गिल ने अपने करियर की शुरुआत बहुत अच्छी की और हमने उनके शॉट्स की सराहना की. हम केवल आशा कर सकते हैं कि वह अपनी फॉर्म में वापस आ जाएं. आशा है कि वह कड़ी मेहनत करेंगे और भविष्य में अच्छा प्रदर्शन करेंगे.'
गिल के टेस्ट क्रिकेट के फॉर्म पर नजर डाली जाए तो और उनकी हालिया पारियां देखी जाएं तो वह बुरी तरह संघर्ष करते हुए दिखाई दिए हैं. 9 मार्च 2023 को शुभमन गिल के बल्ले से टेस्ट क्रिकेट में आखिरी शतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद में आया था; उसके बाद तो 13, 18, 6, 10, 29 नॉट आउट, 2 और 26 रन की पारियां खेली हैं. गिल को नई पीढ़ी का बल्लेबाज कहा जाता है. गिल ने अब तक 19 मैचों में 31.06 के एवरेज और 2 शतक 4 अर्धशतक की बदौलत अब तक 994 रन बनाए हैं.
ऑस्ट्रेलिया ने पिछले कुछ सालों में गेंदबाजी के मामले में ज्यादा बदलाव नहीं किए हैं. उनके पास चार गेंदबाज के अलावा एक पार्टटाइम ऑलराउंडर भी मौजूद रहता है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम इस बार पूरी संभावना है कि वो चार फास्ट बॉलर को खिलाएंगे. साथ ही एक स्पिनर होगा. आज हम आपको बताएंगे कि भारतीय बल्लेबाजों के सामने वो कौन से पांच गेंदबाज हैं जो उन्हें कड़ी चुनौती दे सकते हैं.
IND vs AUS Test Series: भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. पहला मुकाबला कल (22 नवंबर) से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा. मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 7.50 बजे से शुरू होगा. इस टेस्ट सीरीज में विराट कोहली से दमदार खेल की आस है.
Pat Cummins on Perth Test: 22 नवंबर से शुरू होने वाले पर्थ टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जोरदार होने वाली है, इस दौरान उन्होंने माना कि उनकी टीम भारत की तुलना में ज्यादा प्रेशर में है. वहीं उन्होंने अपनी टीम के साथियों को सलाह दी कि वो नकल ना करें, जानें कमिंस की प्रेस कॉन्फ्रेंस की खास बातें.
IND vs AUS, Perth Pitch Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कल से पर्थ में खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार सुबह 7.50 बजे से शुरू होगा. मैच से पहले पर्थ में जमकर बारिश हुई, जिस कारण पिच तैयार करने में क्यूरेटर को काफी मशक्कत करनी पड़ी. पिच क्यूरेटर की मानें तो ऑप्टस में पारंपरिक पिच देखने को नहीं मिलेगी.
IND vs AUS 1st Test, Perth Weather Forecast: भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. मगर पर्थ में इस समय बेमौसम बारिश हो रही है, जिसके कारण पिच तैयार करने में भी परेशानी हो रही है. वाका के मुख्य क्यूरेटर इसाक मैकडोनाल्ड ने इस मामले में जानकारी दी है.