![Shubman Gill: गिल दा मामला है... शुभमन का एक और शतक, इस रिकॉर्ड में बाबर आजम के बराबर पहुंचे](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202301/gill-shubman-sixteen_nine.jpg)
Shubman Gill: गिल दा मामला है... शुभमन का एक और शतक, इस रिकॉर्ड में बाबर आजम के बराबर पहुंचे
AajTak
शुभमन गिल के बल्ले से एक और शतक निकला है, वह टीम इंडिया की नई रन मशीन बन गए हैं. शुभमन ने इस सीरीज में एक दोहरा शतक पहले भी जड़ा था, ऐसे में उनके नाम कई रिकॉर्ड हो गए हैं.
टीम इंडिया के युवा ओपनर शुभमन गिल भारतीय क्रिकेट की नई रन मशीन बन गए हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी वनडे सीरीज में शुभमन ने रनों का पहाड़ बना दिया है, पहले दोहरा शतक, अब एक और सेंचुरी जड़कर शुभमन गिल ने रनों की बरसात कर कई रिकॉर्ड अपने नाम कर दिए हैं. साफ है कि वनडे वर्ल्ड कप के इस साल में शुभमन गिल अभी तक सबसे बेहतरीन बल्लेबाज साबित हुए हैं.
इंदौर में मंगलवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए तीसरे वनडे मैच में शुभमन गिल ने एक और सेंचुरी जड़ी, यह उनके करियर का चौथा शतक रहा. शुभमन ने तीसरे वनडे में सिर्फ 78 बॉल में 112 रनों की पारी खेली, इसमें 13 चौके और 5 छक्के शामिल रहे. शुभमन गिल के बल्ले से 143 के स्ट्राइक रेट से रन निकले.
न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में शुभमन गिल • पहला वनडे- 208 रन • दूसरा वनडे- 40 रन* • तीसरा वनडे- 112 रन
क्लिक करें: रोहित शर्मा ने खत्म किया शतकों का सूखा, 3 साल बाद वनडे में जड़ी सेंचुरी, रिकी पोंटिंग की बराबरी
शुभमन गिल ने इस सीरीज में कुल 3 मैच की 3 पारियों में 360 रन बनाए, इस दौरान उनका औसत 180 का रहा. शुभमन गिल के बल्ले से 2 शतक निकले और इस दौरान उन्होंने 38 चौके, 14 छक्के भी जमाए. 3 वनडे मैच की द्विपक्षीय सीरीज में किसी भी बल्लेबाज द्वारा सबसे ज्यादा रनों के मामले में शुभमन गिल ने पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.
3 मैच की द्विपक्षीय सीरीज में सबसे ज्यादा रन • 360, बाबर आजम बनाम वेस्टइंडीज़, 2016 • 360, शुभमन गिल बनाम न्यूजीलैंड, 2023 • 349, इमरुल केयस बनाम जिम्बाब्वे 2018
![](/newspic/picid-1269750-20250205085416.jpg)
Abhishek Sharma In ICC T20 Rankings: टीम इंडिया के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा ने बुधवार (5 फरवरी) को जारी ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) की ताजा रैकिंग में गदर काट दिया. टी20 रैकिंग लिस्ट में टॉप 5 में भारत के तीन बल्लेबाज हैं. वहीं वरुण चक्रवर्ती भी टी20 रैकिंग में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. आदिल राशिद और वरुण चक्रवर्ती के एकसमान रेटिंग प्वाइंट (705) हैं.