Shocking! Samisha संग फोटो खींचने गाड़ी में घुसे फैन की लगाई Shilpa Shetty ने क्लास, Video
AajTak
स्मृति खन्ना की बेटी के बर्थडे सेलिब्रेशन से शिल्पा शेट्टी और बेटी समीशा निकलीं तो पैपराजी ने उन्हें घेर लिया. शिल्पा और समीशा को जाते देख पैपराजी ने उनका वीडियो बनाया, साथ ही क्यूट समीशा को बाय भी बोला. इस बीच एक शख्स समीशा के साथ फोटो खींचने के लिए शिल्पा की गाड़ी में ही घुसने लगा.
शिल्पा शेट्टी अक्सर अपने बच्चों के साथ घूमती हुई नजर आती हैं. शिल्पा अपने बेटे विआन राज कुंद्रा और समीशा शेट्टी कुंद्रा के साथ ज्यादा से ज्यादा क्वालिटी टाइम बिताती हैं. ऐसे में उन्हें बच्चों के साथ घूमते-फिरते अक्सर देखा जाता है. एक्ट्रेस स्मृति खन्ना के बेटी Anyaka की बर्थडे पार्टी में भी शिल्पा शेट्टी को अपनी बेटी समीशा के साथ देखा गया था. हालांकि इस पार्टी से निकलते हुए शिल्पा के साथ कुछ ऐसा हुआ कि वह शॉक रह गईं.
शिल्पा की गाड़ी में घुसा शख्स
स्मृति खन्ना की बेटी के बर्थडे सेलिब्रेशन से शिल्पा शेट्टी और बेटी समीशा निकलीं तो पैपराजी ने उन्हें घेर लिया. शिल्पा और समीशा को जाते देख पैपराजी ने उनका वीडियो बनाया, साथ ही क्यूट समीशा को बाय भी बोला. इस बीच एक शख्स समीशा के साथ फोटो खींचने के लिए शिल्पा की गाड़ी में ही घुसने लगा. यह देखकर उन्होंने शख्स को डांटा और कहा- ये क्या कर रहे हो?
बालों में तेल-बिना मेकअप किए एयरपोर्ट पहुंचीं Urfi Javed, पैपराजी को देख छिपाया चेहरा, फुल ड्रेस में देख लोग हैरान
शिल्पा और समीशा का यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में नन्ही समीशा ने व्हाइट फ्रॉक पहनी हुई है. साथ ही क्यूट बो अपने बालों में लगाई है. वहीं शिल्पा मल्टी कलर का प्रिंटेड को-ऑर्ड सेट और व्हाइट शर्ट पहने दिख रही हैं. वीडियो में समीशा क्यूट अंदाज में पैपराजी को टाटा और बाय बाय भी कहती नजर आ रही हैं. समीशा का यह अंदाज फैंस का दिल जीत रहा है.
KGF Chapter 2 Box Office Collection day 3: वीकेंड पर यश की फिल्म का धमाल, 3 दिन में कमाए करीब 140 करोड़
ग्रैमी अवॉर्ड्स 2025 का आयोजन 3 फरवरी की सुबह हुआ. यहां तमाम सिंगर्स ने अवॉर्ड अपने नाम किए. शो के 'इन मेमोरियन' सेशन के दौरान पिछले साल दुनिया को अलविदा कहने वाले कई संगीतकारों को याद किया गया. हालांकि इस वीडियो में उस्ताद जाकिर हुसैन कहीं नहीं थे. भारतीय म्यूजिक फैंस को ग्रैमी आयोजकों की ये बात बिल्कुल पसंद नहीं आई.