Fake वीडियो मामला: आराध्या बच्चन ने दाखिल की याचिका, कोर्ट ने गूगल को भेजा नोटिस
AajTak
ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन ने दिल्ली हाई कोर्ट में एक याचिका दाखिल की थी. इस याचिका में आराध्या ने दरखवास्त की कि उनकी हेल्थ को लेकर अलग-अलग वेबसाइट पर चल रही फेक और भ्रमित करने वाली जानकारी हटा दी जाएं. अब इसपर कोर्ट की तरफ से नोटिस जारी किया गया है.
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन ने दिल्ली हाई कोर्ट में फिर से नई याचिका दाखिल की है. इस याचिका में आराध्या ने दरखवास्त की कि उनकी हेल्थ को लेकर अलग-अलग वेबसाइट पर चल रही फेक और भ्रमित करने वाली जानकारी कई पोर्टल्स पर अब तक मौजूद है. जिसे जल्द से जल्द हटाया जाए. याचिका पर कोर्ट की तरफ से नोटिस जारी किया गया है.
कोर्ट ने भेजा नोटिस
आराध्या ने अपनी याचिका में मामले पर संक्षिप्त फैसले की मांग की है. इसके जवाब में कोर्ट में सोमवार को सुनवाई हुई, जिसके बाद गूगल समेत अन्य वेबसाइट को नोटिस भेजा गया. नोटिस में ये तर्क दिया गया है कि फेक जानकारी अपलोड करने वालों ने कोर्ट में उपस्थिति दर्ज नहीं की है और बचाव का उनका अधिकार पहले ही बंद हो चुका है. मामले पर अगली सुनवाई 17 मार्च 2025 को होगी.
क्या है पूरा मामला
अमिताभ बच्चन की पोती आराध्या बच्चन ने अपने पिता अभिषेक बच्चन की मदद से अप्रैल 2023 में कोर्ट में मामला दर्ज करवाया था. कोर्ट में दर्ज मामले में यूट्यूब पर आराध्या की फेक वीडियो और जानकारी वायरल होने की शिकायत की गई थी. हाई कोर्ट ने अंतरिम ऑर्डर के जरिए यूट्यूब से आराध्या की हेल्थ पर चल रहे फेक वीडियो और भ्रमित करने वाली जानकारी को रोकने के आदेश दिए थे. हाई कोर्ट ने गूगल को भी तुरंत मामले से जुड़े वीडियो को डीएक्टिवेट करने का आदेश दिया था.
ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन फैंस की फेवरेट स्टार किड्स में से एक हैं. उन्हें अक्सर मां ऐश्वर्या के साथ ट्रैवल करते और इवेंट्स में शिरकत करते देखा जाता है. 13 साल की आराध्या अपने मस्तीभरे अंदाज और अपने हेयरस्टाइल को लेकर भी खबरों में रहती हैं. सोशल मीडिया पर हमेशा ही उनकी फोटोज और वीडियो वायरल होती हैं.
Mere Husband Ki Biwi Trailer: दो बीवियों के कलेश में फंसे अर्जुन कपूर, रियल लाइफ में कब करेंगे शादी?
फिल्म 'मेरे हसबैंड की बीवी' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. मुंबई में पिक्चर का ट्रेलर लॉन्च इवेंट हुआ, जिसमें अर्जुन कपूर ने अपने शादी के प्लान पर बात की. ट्रेलर लॉन्च के दौरान मीडिया संग बातचीत में अर्जुन कपूर से पूछा गया कि उनके शादी के प्लांस क्या हैं.