सुपरहिट फिल्म विवाह का शूट होना था शुरू, डायरेक्टर से बोले शाहिद- मुझे निकाल दो
AajTak
साल 2005 में शाहिद की 3 फिल्में रिलीज हुईं जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थीं. ये वही दौर था जब एक्टर 'विवाह' फिल्म में काम कर रहे थे. एक इंटरव्यू में शाहिद ने खुलासा किया कि वो डायरेक्टर सूरज बड़जात्या के पास उन्हें फिल्म से निकाल देने की बात करने पहुंच गए थे.
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर का फिल्मी करियर ने कई उतार-चढ़ाव देखे हैं. उन्होंने अपने किरदार के लिए हर फिल्म में मेहनत की है. लेकिन उन्हें उसमें उतनी सक्सेस नहीं मिल पाई जितनी वो उम्मीद की. अपने करियर की शुरुआत में भी शाहिद के साथ ऐसा ही कुछ घटा, जो उन्हें परेशान कर गया.
साल 2005 में शाहिद की 3 फिल्में रिलीज हुई थीं जो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थीं. उन फिल्मों में शाहिद के साथ बॉलीवुड के तीन बड़े सुपरस्टार्स शामिल थे. ये वही दौर था जब एक्टर 'विवाह' फिल्म में काम कर रहे थे.
जब शाहिद की तीन फिल्में हुईं फ्लॉप
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान शाहिद ने अपने बुरे वक्त के बारे में बात की है. उन्होंने बताया कि जब उनकी लगातार 3 फिल्में एक ही महीने में फ्लॉप हो गई थीं, तब वो 'विवाह' फिल्म के डायरेक्टर सूरज बड़जात्या के पास एक अजीब रिक्वेस्ट करने पहुंच गए थे. वो चाहते थे कि सूरज उन्हें फिल्म से निकाल दें.
उन्होंने बताया, 'मुझे याद है जब मैं विवाह फिल्म कर रहा था मेरी लगातार तीन फिल्में एक ही महीने में फ्लॉप हो गई थीं. मुझे याद है विवाह की शूटिंग के 8-9 दिन बीत गए थे जब मेरी फिल्में फ्लॉप हो गई थीं और मैं गया सूरज जी के पास और उनसे कहा कि अगर आप चाहते हैं तो मुझे फिल्म से निकाल सकते हैं.'
शाहिद ने आगे उन फ्लॉप फिल्मों का भी जिक्र किया, 'कोई मेरे साथ क्यों काम करना चाहेगा जब मैंने एक ही महीने में तीन फ्लॉप फिल्में दे दी हैं. एक फिल्म थी संजय दत्त के साथ 'वाह लाइफ हो तो ऐसी', एक थी अजय देवगन के साथ 'शिखर' और एक और अक्षय कुमार के साथ थी 'दीवाने हुए पागल'. ये तीनों बड़े स्टार्स थे और मुझे लगा था कि मेरी ही किस्मत खराब है.'