
जब अपने ससुर राज कपूर पर चिल्ला पड़ी थीं नीतू कपूर, हुईं शर्मिंदा, सुनाया मजेदार किस्सा
AajTak
बॉलीवुड कपल ऋषि कपूर और नीतू कपूर इंडस्ट्री का सबसे खूबसूरत कपल में से एक हैं. कुछ समय पहले नीतू कपूर ने अपनी ननद की किताब में ऋषि कपूर के पिता राज कपूर से जुड़े किस्से का जिक्र किया जिसके बाद उन्हें काफी अजीब महसूस हुआ था.
बॉलीवुड में कई सारे कपल ऐसे हैं जिन्हें देख हर कोई उनका फैन बन जाता है. आज के समय में हम सोशल मीडिया पर खूब सारे कपल को देखते हैं. जो अपनी शादीशुदा जिंदगी को खुलकर एन्जॉय करते हैं. एक जमाना था जब सोशल मीडिया नहीं हुआ करता था लेकिन अखबरों में बॉलीवुड कपल के बारे में बातें छपा करती थीं.
70 के दशक में भी कई ऐसे कपल्स थे जिसकी खबरें भी काफी आया करती थीं. एक्टर ऋषि कपूर और नीतू कपूर उन्हीं कपल में से एक हैं. दोनों का रिलेशनशिप काफी लंबे समय तक चला था जिसके बाद उन्होंने आपस में शादी कर ली थी. दोनों की डेटिंग की खबरें भी मीडिया में खूब चली थीं.
जब ऋषि कपूर से गुस्सा थीं नीतू कपूर
एक किताब में नीतू ने ऋषि कपूर को डेट करते समय एक मजेदार किस्से का भी जिक्र किया है. अपनी ननद रितु नंदा की एक किताब 'राज कपूर द वन एंड ओनली शोमैन' में उन्होंने बताया कि वो एक बार ऋषि कपूर पर बहुत गुस्सा थीं. लेकिन उनका गुस्सा ऋषि कपूर के बजाय उनके पिता राज कपूर पर निकल गया था.
नीतू कपूर ने बताया- एक बार जब मैं अपने पति को डेट कर रही थी, उन्होंने बहुत शराब पी हुई थी और वो घर चले गए थे. मैं उनसे बहुत गुस्सा थी. मैंने उन्हें कॉल किया और फोन पर ही सुना दिया. मैं चौंक गई थी जब मैंने लाइन के दूसरी तरफ से एक आवाज सुनी जिसने मुझसे सिर्फ एक बात कही कि तुम्हें एक बाप और बेटे की आवाज में फर्क समझ नहीं आता? उन दोनों की आवाज इतनी मिलती-जुलती थी और मुझे बहुत अजीब लगा.
ऋषि कपूर के गुस्से को कैसे मैनेज करती थीं नीतू?

john Abraham Exclusive: बॉलीवुड के 'हैंडसम हंक' कहे जाने वाले एक्टर जॉन अब्राहम अपनी हर फिल्म में एक अलग कहानी लेकर आते हैं. अब वो एक बार फिर एक अनोखी देशभक्ति की कहानी बड़े पर्दे पर लेकर आ रहे हैं. उनकी फिल्म 'द डिप्लोमेट' में वो एक इंडियन डिप्लोमेट का किरदार निभा रहे हैं. इसे लेकर उन्होंने क्या कहा? देखें VIDEO

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.