वीर पहाड़िया पर जोक करना पड़ा भारी, फैन्स बनकर आए गुंडों ने कॉमेडियन को पीटा, एक्टर ने मांगी माफी
AajTak
कॉमेडियन प्राणित मोर की टीम ने एक शॉकिंग खुलासा किया है. उन्होंने अपनी एक पोस्ट में दावा किया कि वीर पहाड़िया के फैंस बताकर कुछ दंगाइयों ने प्राणित के साथ मारपीट की. इस मामले पर एक्टर वीर पहाड़िया का रिएक्शन भी आ गया है. उन्होंने कॉमेडियन और उनके फैंस से माफी मांग, मदद का वादा किया है.
अक्षय कुमार संग फिल्म 'स्काई फोर्स' से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली वीर पहाड़िया लगातार चर्चा में बने हुए हैं. वीर सोशल मीडिया पर अपने चलने के अंदाज, बात करने के तरीके और डांस को लेकर छाए हुए हैं. उनकी तमाम रील्स वायरल हो रही हैं. इस बीच एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है.
वीर के नाम पर कॉमेडियन के साथ हुई मारपीट
कॉमेडियन प्राणित मोर की टीम ने एक शॉकिंग खुलासा किया है. उन्होंने अपनी एक पोस्ट में दावा किया कि वीर पहाड़िया के फैंस बताकर कुछ दंगाइयों ने प्राणित के साथ मारपीट की. मामला महाराष्ट्र के सोलापुर का है. कॉमेडियन प्राणित मोर ने 2 फरवरी को यहां के 24K Kraft Brewzz में स्टैंडअप परफॉरमेंस की थी. परफॉरमेंस के बाद प्राणित शो में आए फैंस से मिले. कॉमेडियन से मिलने के लिए 11-12 लोग उनके पास गए. लेकिन फोटो लेने के बजाए उन्होंने प्राणित पर लात-घूसे चलाने शुरू कर दिए.
मारपीट करने वाले एक शख्स की पहचान प्राणित मोर की टीम ने तनवीर शेख के नाम से की है. उनका कहना है कि तनवीर उस ग्रुप का लीडर था. उसने अपने गैंग के साथ मिलकर न सिर्फ प्राणित मोर को मारा बल्कि उन्हें धमकी भी दी. शख्स का कहना था- 'अगली बार वीर पहाड़िया बाबा पर जोक मारकर दिखा.'
प्राणित मोर की टीम का कहना ये भी है कि 24K Kraft Brewzz पर किसी तरह की सिक्योरिटी नहीं थी. मारपीट का पूरा मामला वेन्यू के सीसीटीवी कैमरा में कैद हुआ है, जो अब सबूत बन चुका है. लेकिन वेन्यू के लोग उन्हें सीसीटीवी फुटेज देने से इनकार कर रहे हैं. कॉमेडियन और उनकी टीम ने पुलिस से भी मदद की गुहार लगाई थी, लेकिन मौके पर कोई नहीं पहुंचा. मुंबई से प्राणित ने मामले को लेकर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाई है. साथ ही उन्होंने अधिकारियों से मामले की जांच और एक्शन लेने का आग्रह किया है.
वीर पहाड़िया ने मांगी माफी