
आमिर खान ने बेटे जुनैद के डांसिंग स्किल्स का उड़ाया मजाक, बोले- ये तुम्हारी ताकत नहीं
AajTak
आमिर खान हाल ही में अपने बेटे जुनैद के साथ उनकी फिल्म लवयापा को प्रमोट करने एक मैच में पहुंचे. जहां उन्होंने अपने बेटे की डांसिंग स्किल्स को जमकर ट्रोल किया. आमिर का कहना था कि डांसिंग जुनैद की ताकत नहीं.
आमिर खान के बेटे जुनैद खान आजकल हर तरफ चर्चा में बने हुए हैं. उनकी नई फिल्म 'लवयापा' रिलीज के नजदीक है. इस दौरान एक्टर अपनी फिल्म को प्रमोट करने अलग-अलग जगह जा रहे हैं.
आमिर ने किया बेटे जुनैद को ट्रोल, उड़ाया मजाक
जुनैद खान, संडे को इंडिया वर्सेज इंग्लैंड टी20 मैच के दौरान अपने पिता आमिर खान के साथ वानखेड़े स्टेडियम पहुंचे थे. वहां उन्होंने प्री-मैच शो में खूब मस्ती और अपनी फिल्म को लेकर बातचीत भी की. लेकिन इस बीच एक ऐसा मोमेंट भी सामने आया जिसे देखकर वहां मौजूद लोग और होस्ट हंस-हंसकर लोटपोट हो गए. असली में यहां आमिर खान ने अपने बेटे जुनैद की डांसिंग स्किल्स को ट्रोल कर दिया.
बातचीत के दौरान होस्ट ने जुनैद खान से पूछा कि क्या उन्होंने अपनी फिल्म के लिए डांस क्लास ली थी या नहीं? इसपर जुनैद के पिता आमिर खान ने कहा- एक तो मुझे बताओ कौन-सा वो बहुत ही बहादुर इंसान था जिसने तुम्हें डांस करने के लिए कहा? और अगर बोल दिया तो उसे भुगतना चाहिए. आमिर ने आगे जुनैद को कहा कि डांस शायद तुम्हारी ताकत नहीं. आमिर की ट्रोलिंग देख वहां मौजूद जुनैद भी शर्म से पानी-पानी हो गए.
बड़े पर्दे पर डेब्यू के लिए तैयार जुनैद
नेटफ्लिक्स पर 'महाराज' के साथ डिजिटल डेब्यू करने के बाद, जुनैद खान अब अपनी सबसे बड़ी परीक्षा के लिए तैयार हैं. उनकी फिल्म 'लवयापा' थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है. ऐसा माना जाता है कि एक फिल्म का असली टेस्ट थिएटर में ही होता है.

john Abraham Exclusive: बॉलीवुड के 'हैंडसम हंक' कहे जाने वाले एक्टर जॉन अब्राहम अपनी हर फिल्म में एक अलग कहानी लेकर आते हैं. अब वो एक बार फिर एक अनोखी देशभक्ति की कहानी बड़े पर्दे पर लेकर आ रहे हैं. उनकी फिल्म 'द डिप्लोमेट' में वो एक इंडियन डिप्लोमेट का किरदार निभा रहे हैं. इसे लेकर उन्होंने क्या कहा? देखें VIDEO

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.