Grammys 2025: न्यूड ड्रेस पहनकर ग्रैमी अवॉर्ड में पहुंचीं रैपर कान्ये वेस्ट की पत्नी, होगा एक्शन?
AajTak
अमेरिकन रैपर कान्ये वेस्ट अपनी पत्नी ऑस्ट्रेलियन मॉडल बियांका सेंसोरी के साथ ग्रैमी अवॉर्ड्स सेरेमनी में पहुंचे थे. दोनों इस दौरान रेड कार्पेट पर पहुंचे जहां बियांका का न्यूड लुक देखकर सभी चौंक गए. ये देखते हुए कपल को अवॉर्ड सेरेमनी से बाहर भी निकाल दिया गया.
हॉलीवुड की 67वीं ग्रैमी अवॉर्ड्स सेरेमनी 3 फरवरी को अमेरिका के लॉस एंजेलिस में आयोजित की गई. जहां हॉलीवुड के कई बड़े-बड़े सिंगर इसकी शान बढ़ाने पहुंचे. यहां कई बड़े म्यूजिक लेजेंड्स को भी अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया. लेकिन अगर किसी बात की चर्चा हर जगह है तो रैपर कान्ये वेस्ट भी अपनी पत्नी ऑस्ट्रेलियन मॉडल बियांका सेंसोरी की.
अमेरिकन रैपर कान्ये वेस्ट भी अपनी पत्नी ऑस्ट्रेलियन मॉडल बियांका सेंसोरी के साथ पहुंचे थे. दोनों सेरेमनी में जाने से पहले रेड कार्पेट पर पहुंचे, जहां उन्होंने अपने लुक से सभी लोगों को हैरान कर दिया.
कान्ये और बियांका ने रेड कार्पेट पर मचाई सनसनी
कान्ये और बियांका रेड कार्पेट पर पहले तो ऑल ब्लैक लुक में दिखाई दिए. बियांका ने एक ब्लैक गाउन पहना था. लेकिन आगे बढ़ते ही बियांका ने अपना गाउन हटा दिया. जिसके बाद वहां सनसनी मच गई. वो अपने गाउन के नीचे एक ट्रांसपेरेंट ड्रेस पहनकर पहुंची थीं. जो न पहनने के बराबर ही थी. ऐसा लुक देखकर वहां कैमरों की लाइट्स तो बढ़ गई, इवेंट में माहौल भी खराब हो गया. दोनों की की फोटोज सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल भी हो चुकी हैं.
फोटो क्रेडिट: AP (Associated Press)
Mere Husband Ki Biwi Trailer: दो बीवियों के कलेश में फंसे अर्जुन कपूर, रियल लाइफ में कब करेंगे शादी?
फिल्म 'मेरे हसबैंड की बीवी' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. मुंबई में पिक्चर का ट्रेलर लॉन्च इवेंट हुआ, जिसमें अर्जुन कपूर ने अपने शादी के प्लान पर बात की. ट्रेलर लॉन्च के दौरान मीडिया संग बातचीत में अर्जुन कपूर से पूछा गया कि उनके शादी के प्लांस क्या हैं.