
Grammys 2025: न्यूड ड्रेस पहनकर ग्रैमी अवॉर्ड में पहुंचीं रैपर कान्ये वेस्ट की पत्नी, होगा एक्शन?
AajTak
अमेरिकन रैपर कान्ये वेस्ट अपनी पत्नी ऑस्ट्रेलियन मॉडल बियांका सेंसोरी के साथ ग्रैमी अवॉर्ड्स सेरेमनी में पहुंचे थे. दोनों इस दौरान रेड कार्पेट पर पहुंचे जहां बियांका का न्यूड लुक देखकर सभी चौंक गए. ये देखते हुए कपल को अवॉर्ड सेरेमनी से बाहर भी निकाल दिया गया.
हॉलीवुड की 67वीं ग्रैमी अवॉर्ड्स सेरेमनी 3 फरवरी को अमेरिका के लॉस एंजेलिस में आयोजित की गई. जहां हॉलीवुड के कई बड़े-बड़े सिंगर इसकी शान बढ़ाने पहुंचे. यहां कई बड़े म्यूजिक लेजेंड्स को भी अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया. लेकिन अगर किसी बात की चर्चा हर जगह है तो रैपर कान्ये वेस्ट भी अपनी पत्नी ऑस्ट्रेलियन मॉडल बियांका सेंसोरी की.
अमेरिकन रैपर कान्ये वेस्ट भी अपनी पत्नी ऑस्ट्रेलियन मॉडल बियांका सेंसोरी के साथ पहुंचे थे. दोनों सेरेमनी में जाने से पहले रेड कार्पेट पर पहुंचे, जहां उन्होंने अपने लुक से सभी लोगों को हैरान कर दिया.
कान्ये और बियांका ने रेड कार्पेट पर मचाई सनसनी
कान्ये और बियांका रेड कार्पेट पर पहले तो ऑल ब्लैक लुक में दिखाई दिए. बियांका ने एक ब्लैक गाउन पहना था. लेकिन आगे बढ़ते ही बियांका ने अपना गाउन हटा दिया. जिसके बाद वहां सनसनी मच गई. वो अपने गाउन के नीचे एक ट्रांसपेरेंट ड्रेस पहनकर पहुंची थीं. जो न पहनने के बराबर ही थी. ऐसा लुक देखकर वहां कैमरों की लाइट्स तो बढ़ गई, इवेंट में माहौल भी खराब हो गया. दोनों की की फोटोज सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल भी हो चुकी हैं.
फोटो क्रेडिट: AP (Associated Press)

john Abraham Exclusive: बॉलीवुड के 'हैंडसम हंक' कहे जाने वाले एक्टर जॉन अब्राहम अपनी हर फिल्म में एक अलग कहानी लेकर आते हैं. अब वो एक बार फिर एक अनोखी देशभक्ति की कहानी बड़े पर्दे पर लेकर आ रहे हैं. उनकी फिल्म 'द डिप्लोमेट' में वो एक इंडियन डिप्लोमेट का किरदार निभा रहे हैं. इसे लेकर उन्होंने क्या कहा? देखें VIDEO

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.