
अनुपम खेर-ईशा देओल की फिल्म 'तुमको मेरी कसम का टीजर आउट, इस दिन होगी रिलीज
AajTak
'तुमको मेरी कसम' एक फैमली ड्रामा फिल्म है. यह फिल्म इंदिरा IVF के संस्थापक डॉ अजय मुर्डिया के जीवन से इंस्पायर्ड है. इस फिल्म में अनुपम खेर के अलावा ईशा देओल, अदा शर्मा और इश्वाक सिंह लीड रोल में हैं.
अनुपम खेर की फिल्म 'तुमको मेरी कसम' का पोस्टर और टीजर रिलीज हो गया है. इस फिल्म के डायरेक्टर विक्रम भट्ट है. विक्रम भट्ट हॉरर जॉनर की फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन 'तुमको मेरी कसम' फिल्म में अलग तरह की कहानी है. फिल्म का टीजर लोगों को बेहद पसंद आ रहा है. अब लोगों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. फिल्म के टीजर के साथ-साथ रिलीज डेट का भी अनाउंस हो गया है.
दमदार है फिल्म के डायलॉग
'तुमको मेरी कसम' एक फैमली ड्रामा फिल्म है. यह फिल्म इंदिरा IVF के संस्थापक डॉ अजय मुर्डिया के जीवन से इंस्पायर्ड है. इस फिल्म में अनुपम खेर के अलावा ईशा देओल, अदा शर्मा और इश्वाक सिंह लीड रोल में हैं. फिल्म के टीजर में अनुपम खेर, ईशा देओल, अदा शर्मा के डायलॉग दमदार लग रहे हैं. विक्रम भट्ट की यह फिल्म 21 मार्च, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
क्या है फिल्म की कहानी
'तुमको मेरी कसम' फिल्म के टीजर में दिखाया गया है कि अजय टीचर की नौकरी छोड़कर फर्टिलिटी क्लिनिक खोलना चाह रहा है. क्योंकि आने वाले समय में उसे IVF में फ्यूचर दिखता है. तो वहीं, उसकी पत्नी इंदिरा का कहना है कि मेरे फ्यूचर आप है जहां आप है, वहां मैं हूं.
वहीं, राजीव इंदिरा IVF अपने नाम करने की कोशिश करता है. जिसके कारण मामला अदालत में पहुंच जाता है. अजय भी हार मानने वालों में से नहीं है. वह कहता है कि मर जाऊंगा पर इंदिरा IVF को इतनी आसानी से नहीं जाने दूंगा. मेरे लिए इंदिरा IVF का मतलब इंदिरा है और इंदिरा को मैं नहीं खो सकता.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.

एक तरफ अनुष्का के पास 'पीके', 'सुल्तान' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में थीं, जो उन्हें दीपिका पादुकोण के टक्कर में खड़ा करती थीं. दूसरी तरफ वो 'सुई धागा' और 'परी' जैसी फिल्मों में एक्सपरिमेंट कर रही थीं. और इस एक्सपरिमेंट की शुरुआत जिस फिल्म से हुई उसे फिल्म लवर्स आज भी एक कल्ट थ्रिलर मानते हैं. ये फिल्म है 'NH 10'.