फेक अकाउंट से परेशान सोनू निगम, बोले- ये मेरे परिवार के लिए खतरनाक है, एक्शन होना जरूरी
AajTak
बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम हाल ही में भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से राष्ट्रपति भवन दिवस के मौके पर मिले. उन्होंने वहां लाइव परफॉर्म भी किया. लेकिन सिंगर एक फेक अकाउंट वाले व्यक्ति से खफा हो गए. उन्होंने अपने फेक अकाउंट को लेकर सरकार और कानून पर निशाना साधा.
बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है. लोग उनके गानों के तो दीवाने हैं ही, लेकिन उनके सॉफ्ट नेचर के भी कायल हैं. लेकिन सोनू अक्सर अपने बेबाक अंदाज और कमेंट्स के लिए भी जाने जाते हैं.
अब वो फिर दोबारा अपनी बेबाकी के कारण सुर्खियों में हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है जिसमें वो सरकार, मीडिया और कानून से खफा नजर आ रहे हैं.
फेक अकाउंट वालों पर भड़के सोनू निगम
दरअसल, ट्विटर पर सोनू का एक फेक अकाउंट बनाया गया है जिसपर सिंगर से संबंधित पोस्ट और ट्वीट किए जाते हैं. उस अकाउंट पर सोनू निगम की एक फोटो भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ पोस्ट किया गया. जिसके कैप्शन में लिखा था- जय जगन्नाथ, माननीय राष्ट्रपति महोदया हमारे राष्ट्र की गौरव हैं.
सोनू ने ये पोस्ट शेयर करके उसपर लिखा है कि क्या ये भ्रामक नहीं है? लोग इसे असली मैं क्यों नहीं मानेंगे? इसके अलावा उन्होंने अपने पोस्ट के कैप्शन में भी लिखा, 'मैं ट्विटर या एक्स पर नहीं हूं. क्या आप सोच सकते हैं कि इस सोनू निगम सिंह के अकाउंट से एक कॉन्ट्रोवर्शियल पोस्ट मेरे और मेरे परिवार की जिंदगी को खतरे में डाल सकता है? क्या आप सोच सकते हैं कि ये आदमी किस हद तक मेरे नाम और पहचान के साथ खिलवाड़ कर रहा है?'
'उसके लिए जिसमें हमारी कोई गलती नहीं है. और प्रेस, सरकार, प्रशासन, कानून जिन्हें इसके बारे में पता है वो सभी लोग चुप हैं. कुछ होने का इंतजार करना और फिर बाद में संवेदना व्यक्त करना. धन्यवाद'