'मैं लवयापा में नहीं करता खुद को कास्ट', आखिर क्यों आमिर के बेटे जुनैद ने कही ये बात?
AajTak
बॉलीवुड एक्टर जुनैद खान इन दिनों हर तरफ छाए हुए हैं. उनकी बेबाकी लोगों को बेहद पसंद आ रही है. अब इस बीच उन्होंने कहा है कि वो खुद को डायरेक्टर अद्वित चंदन की फिल्म 'लवयापा' में कास्ट नहीं करते क्योंकि वो उस रोल के लिए फिट नहीं थे.
जुनैद खान और खुशी कपूर की नई फिल्म 'लवयापा' का क्रेज सोशल मीडिया पर काफी है. ये पहला मौका होगा जब दोनों एक्टर्स एक-दूसरे के साथ किसी फिल्म में काम करते नजर आएंगे. जुनैद और खुशी इन दिनों अपनी फिल्म को प्रमोट कर रहे हैं. इस दौरान वो अपनी फिल्म के बारे में बात करने के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में भी बोलते नजर आ रहे हैं. एक इंटरव्यू में जुनैद कहना है कि वो 'लवयापा' में लीड रोल करने के लिए पहले तैयार नहीं थे.
जुनैद ने की फिल्म लवयापा को लेकर बात
जुनैद अपनी बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं. उन्हें कई बार अपने बारे में ऐसी बातें करते देखा गया जो आमतौर पर एक एक्टर नहीं करता है. लोग उनकी बातों को प्रैक्टिकल लाइफ के हिसाब से सही बताते हैं. अब जुनैद ने कहा है कि वो 'लवयापा' फिल्म करने के लिए पहले राजी नहीं थे क्योंकि फिल्म का किरदार उनकी असल जिंदगी से काफी अलग था.
जुनैद ने कहा- मैं थोड़ा हैरान था जब मेकर्स ने मुझे बतौर लीड इस फिल्म में कास्ट करने का सोचा. क्योंकि मेरी पर्सनैलिटी असल जिंदगी में उस किरदार से एकदम अलग है. मैंने डायरेक्टर से पूछा कि क्या उन्हें यकीन है कि मैं ये किरदार कर सकता हूं. सच कहूं मैं अपने आप को इस रोल के लिए कास्ट नहीं करता. लेकिन अद्वित चंदन और मधू मंटेना सर को मुझपर पूरा विश्वास था.
बेबाक अंदाज में बोलते हैं जुनैद
जुनैद ने इससे पहले भी अपने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि उन्हें ओटीटी और थिएटर में कोई फर्क नजर नहीं आता. उनके हिसाब से एक फिल्म को यू-ट्यूब पर फ्री में रिलीज कर देना चाहिए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग उनकी फिल्म देखें. इसके बाद, उन्होंने आमिर खान के बेटे होने के 'खास फायदे' पर भी बात की थी. उन्होंने कहा था कि उन्हें फिल्मों में काम अपने पिता आमिर खान के कारण मिल रहा है. वो सोशल मीडिया पर नहीं हैं लेकिन प्रोड्यूसर्स उन्हें तब भी फिल्मों में कास्ट कर रहे हैं.