'पापा की वजह से मिल रहा है काम, सोशल मीडिया रहना जरूरी नहीं' बोले आमिर के बेटे जुनैद
AajTak
आमिर खान के बेटे जुनैद खान अक्सर अपने विचारों को लेकर चर्चा में रहते हैं. हाल ही में उन्होंने अपने पिता आमिर खान के कारण मिल रहे फायदे पर बात की. उन्होंने बताया कि ये उनका खास फायदा ही है जिसके कारण उन्हें प्रोड्यूसर फिल्मों में काम दे रहे हैं.
आमिर खान के बेटे जुनैद खान के अंदर एक्टिंग को लेकर टैलेंट काफी है. वो कई सारे थिएटर प्ले करने के साथ फिल्मों में भी अपना जलवा दिखाने की कोशिश कर रहे हैं. उनकी नई फिल्म 'लवयापा' बहुत जल्द थिएटर्स में रिलीज भी होने वाली है जिसके प्रमोशन में वो लगे हुए हैं. जुनैद मीडिया संग बातचीत में कई बार ऐसी बातें कह चुके हैं जिसे सुनकर हर कोई उनकी सच्चाई की तारीफ कर रहा है. अब उन्होंने फिर एक ऐसी बात कह दी है जिससे काफी लोग उनसे प्रभावित नजर आ रहे हैं.
'पिता आमिर खान के कारण मिल रहा खास फायदा'
जुनैद का कहना है कि वो आज जिस मुकाम पर खड़े हैं, वो वहां अपने पिता आमिर खान के कारण ही पहुंच पाए हैं. जब उनसे सोशल मीडिया ट्रोलर्स के बारे में पूछा गया तो जुनैद ने कहा, 'मैं जिस मुकाम पर हूं, मेरे पिता के कारण मुझे उसका काफी फायदा मिला है. किसी ने मुझे कुछ गलत नहीं कहा है. मैं सोशल मीडिया पर नहीं हूं तो मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है.'
जुनैद का आगे कहना है कि वो काफी किस्मत वाले हैं कि उन्हें बिना सोशल मीडिया फॉलोइंग के भी प्रोड्यूसर फिल्में देते हैं. ये उनका 'खास फायदा' है जिसके कारण उन्हें फिल्मों में काम मिलता है. एक्टर ने कहा, 'ये भी एक खास फायदा है. मैं अभी ऐसे स्टेज पर हूं जहां मैंने सोशल मीडिया पर नहीं होना ठीक समझा. मुझे नहीं लगता कि ज्यादातर एक्टर्स को ये खास फायदा मिलता होता. प्रोड्यूसर्स मेरी पब्लिक प्रेजेंस नहीं होने के बावजूद मुझे काम देते हैं. मुझे नहीं लगता कि किसी और के साथ ऐसा होता होगा. मुझे ये खास फायदा मैं जिस परिवार से आता हूं उसकी वजह से मिला है.'
फ्री में फिल्में रिलीज करना चाह रहे थे जुनैद
कुछ समय पहले जुनैद ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि वो ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपनी फिल्में पहुंचाना चाहते हैं. जिसके लिए उनका मानना है कि एक फिल्म को फ्री में यू-ट्यूब पर रिलीज कर देना चाहिए. उनका मानना है कि ओटीटी और थिएटर में भी कोई फर्क नहीं है क्योंकि वो एक एक्टर हैं.
Mere Husband Ki Biwi Trailer: दो बीवियों के कलेश में फंसे अर्जुन कपूर, रियल लाइफ में कब करेंगे शादी?
फिल्म 'मेरे हसबैंड की बीवी' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. मुंबई में पिक्चर का ट्रेलर लॉन्च इवेंट हुआ, जिसमें अर्जुन कपूर ने अपने शादी के प्लान पर बात की. ट्रेलर लॉन्च के दौरान मीडिया संग बातचीत में अर्जुन कपूर से पूछा गया कि उनके शादी के प्लांस क्या हैं.