Shoaib Akhtar and Shahid Afridi: 'शोएब अख्तर को एक शब्द में बयां नहीं कर सकते', शाहिद अफरीदी ने दिया मजेदार जवाब
AajTak
रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज रहे हैं. उन्होंने 161.3 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से एक गेंद डाली थी, जो आज भी वर्ल्ड रिकॉर्ड है.
Shoaib Akhtar and Shahid Afridi: शोएब अख्तर और शाहिद अफरीदी कई सालों तक पाकिस्तान क्रिकेट टीम के अहम सदस्य रहे. अख्तर और अफरीदी ने एक साथ काफी मुकाबले खेले, ऐसे में दोनों खिलाड़ियों को एक-दूसरे के बारे में बहुत कुछ पता होना लाजिमी है. दिलचस्प बात यह है कि अफरीदी अंतरराष्ट्रीय करियर के अंतिम चरण में अख्तर के कप्तान रहे.
अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने शोएब अख्तर का वर्णन करने के लिए एक प्रशंसक के सवाल का दिलचस्प जवाब दिया. अफरीदी ने समझाया कि इस घातक तेज गेंदबाज का सिर्फ एक शब्द में वर्णन करना मुश्किल है. उन्होंने कहा कि अख्तर अपने समय के दौरान एक मैच विजेता थे और उन्होंने अपनी तेज गेंदों से प्रतिद्वंद्वी बल्लेबाजों पर काफी इम्पैक्ट डाला.
अख्तर का वर्णन नहीं कर सकते
अफरीदी ने समा टीवी से कहा, 'आप एक शब्द में उनका वर्णन नहीं कर सकते, वह एक पूरी किताब है! मैंने कई युगों में खेला है, मैंने कई तेज गेंदबाजों को देखा है. लेकिन शोएब अख्तर की ताकत और बहादुरी ने बल्लेबाजों को काफी मुश्किल में डाल कर रखा. उनका सामना करते समय बल्लेबाज काफी दबाव में रहते थे. वह एक मैच विजेता थे और उन्होंने पाकिस्तान के लिए बहुत कुछ हासिल किया.'
अफरीदी ने साल 2018 में लिया था संन्यास
अफरीदी ने साल 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया था, लेकिन उसके बाद वह टी20 लीग खेलते रहे. हाल ही में समाप्त हुए पीएसएल 2022 सीजन का भी वह हिस्सा थे, जो उनका आखिरी टूर्नामेंट था जैसा कि उन्होंने पहले घोषणा की थी. वैसे 42 साल वर्षीय अफरीदी को फिटनेस कारणों से टूर्नामेंट के बीच में ही हटना पड़ा.
IPL 2025 मेगा ऑक्शन में 3 खिलाड़ियों पर इतने पैसे बरसे कि आईपीएल इतिहास के सारे रिकॉर्ड टूट गए. यह तीनों प्लेयर विकेटकीपर ऋषभ पंत, मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर हैं. पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने 27 करोड़ की बोली लगाकर खरीदा. इस तरह पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर बन गए हैं.
IPL 2025 मेगा ऑक्शन में डेविड वॉर्नर, शार्दुल ठाकुर और मयंक अग्रवाल जैसे धुरंधर खिलाड़ियों को जोरदार झटका लगा. इन्हें कोई खरीदार नहीं मिला. अर्जुन तेंदुलकर पहले राउंड में नहीं बिके थे, लेकिन दूसरे राउंड में मुंबई इंडियंस ने खरीद लिया. अर्जुन सबसे पहले 2021 IPL सीजन में बिके थे. उन्हें मुंबई इंडियंस (MI) ने 20 लाख रुपये की बेस प्राइस पर खरीदा था.
IPL 2025 मेगा ऑक्शन के बीच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की कप्तानी को लेकर टीम के डायरेक्टर ने एक बड़ा बयान दिया है. इस बयान के बाद से कयास लगाए जाने लगे हैं कि एक बार फिर विराट कोहली ही आरसीबी टीम की कप्तानी संभाल सकते हैं. आरसीबी के डायरेक्टर मो बोबट ने कहा कि IPL मेगा ऑक्शन में पहले दिन की समाप्ति के बाद कोहली ने टीम मैनेजमेंट को रात में कुछ खास मैसेज किए.
IPL 2025 मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन (25 नवंबर) अनकैप्ड ऑलराउंडर अंशुल कम्बोज ने धमाल मचा दिया. वो अपनी बेस प्राइस से 11 गुना ज्यादा कीमत में बिके. अंशुल कम्बोज इस बार मेगा ऑक्शन में 30 लाख रुपये बेस प्राइस के साथ उतरे थे. तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर अंशुल ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी के एक मैच की एक पारी में 10 विकेट लिए थे. इसका इनाम उन्हें मेगा ऑक्शन में आकर मिला.
IPL 2025 सीजन का दो दिवसीय मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दा में चल रहा है. आज दूसरे यानी आखिरी दिन (25 नवंबर) की नीलामी चल रही है. ऑक्शन में इंग्लैंड टीम के ऑलराउंडर सैम करन महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सैम करन को 2.40 करोड़ रुपये में खरीद लिया. सैम करन पिछले सीजन में पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए खेले थे.