![Shoaib Akhtar and Shahid Afridi: 'शोएब अख्तर को एक शब्द में बयां नहीं कर सकते', शाहिद अफरीदी ने दिया मजेदार जवाब](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202203/gettyimages-104355316-612x612-sixteen_nine.jpg)
Shoaib Akhtar and Shahid Afridi: 'शोएब अख्तर को एक शब्द में बयां नहीं कर सकते', शाहिद अफरीदी ने दिया मजेदार जवाब
AajTak
रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज रहे हैं. उन्होंने 161.3 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से एक गेंद डाली थी, जो आज भी वर्ल्ड रिकॉर्ड है.
Shoaib Akhtar and Shahid Afridi: शोएब अख्तर और शाहिद अफरीदी कई सालों तक पाकिस्तान क्रिकेट टीम के अहम सदस्य रहे. अख्तर और अफरीदी ने एक साथ काफी मुकाबले खेले, ऐसे में दोनों खिलाड़ियों को एक-दूसरे के बारे में बहुत कुछ पता होना लाजिमी है. दिलचस्प बात यह है कि अफरीदी अंतरराष्ट्रीय करियर के अंतिम चरण में अख्तर के कप्तान रहे.
अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने शोएब अख्तर का वर्णन करने के लिए एक प्रशंसक के सवाल का दिलचस्प जवाब दिया. अफरीदी ने समझाया कि इस घातक तेज गेंदबाज का सिर्फ एक शब्द में वर्णन करना मुश्किल है. उन्होंने कहा कि अख्तर अपने समय के दौरान एक मैच विजेता थे और उन्होंने अपनी तेज गेंदों से प्रतिद्वंद्वी बल्लेबाजों पर काफी इम्पैक्ट डाला.
अख्तर का वर्णन नहीं कर सकते
अफरीदी ने समा टीवी से कहा, 'आप एक शब्द में उनका वर्णन नहीं कर सकते, वह एक पूरी किताब है! मैंने कई युगों में खेला है, मैंने कई तेज गेंदबाजों को देखा है. लेकिन शोएब अख्तर की ताकत और बहादुरी ने बल्लेबाजों को काफी मुश्किल में डाल कर रखा. उनका सामना करते समय बल्लेबाज काफी दबाव में रहते थे. वह एक मैच विजेता थे और उन्होंने पाकिस्तान के लिए बहुत कुछ हासिल किया.'
अफरीदी ने साल 2018 में लिया था संन्यास
अफरीदी ने साल 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया था, लेकिन उसके बाद वह टी20 लीग खेलते रहे. हाल ही में समाप्त हुए पीएसएल 2022 सीजन का भी वह हिस्सा थे, जो उनका आखिरी टूर्नामेंट था जैसा कि उन्होंने पहले घोषणा की थी. वैसे 42 साल वर्षीय अफरीदी को फिटनेस कारणों से टूर्नामेंट के बीच में ही हटना पड़ा.
![](/newspic/picid-1269750-20250205085416.jpg)
Abhishek Sharma In ICC T20 Rankings: टीम इंडिया के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा ने बुधवार (5 फरवरी) को जारी ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) की ताजा रैकिंग में गदर काट दिया. टी20 रैकिंग लिस्ट में टॉप 5 में भारत के तीन बल्लेबाज हैं. वहीं वरुण चक्रवर्ती भी टी20 रैकिंग में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. आदिल राशिद और वरुण चक्रवर्ती के एकसमान रेटिंग प्वाइंट (705) हैं.