Sanjay Bangar: IPL 2024 ऑक्शन से पहले पंजाब किंग्स की टीम में बड़ा फेरबदल, इस दिग्गज का हुआ कमबैक
AajTak
आईपीएल 2024 के लिए खिलाड़ियों का ऑक्शन 19 दिसंबर को दुबई में होना है. इस नीलामी से पहले पंजाब किंग्स ने एक बड़ा फैसला लेते हुए संजय बांगड़ को अपनी साथ जोड़ा है. बांगड़ पहले भी पंजाब किंग्स के साथ काम कर चुके हैं.
IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के लिए इस महीने की 19 तारीख को दुबई में खिलाड़ियों की नीलामी होनी है. सभी 10 फ्रेंचाइजी टीमों के साथ ही फैन्स को भी आईपीएल के मिनी ऑक्शन का बेसब्री से इंतजार है. इस ऑक्शन से पहले पंजाब किंग्स (PBKS) ने एक बड़ा फैसला लिया है.
पंजाब टीम के हेड कोच रह चुके हैं बांगड़
पंजाब किंग्स ने टीम इंडिया के पूर्व बैटिंग कोच संजय बांगड़ को आईपीएल 2024 के लिए अपना क्रिकेट विकास प्रमुख (head of cricket development) नियुक्त किया है. संजय बांगड़ पहले भी पंजाब किंग्स का हिस्सा रह चुके हैं. संजय बांगड़ साल 2014 में फ्रेंचाइजी के असिस्टेंट कोच थे, जब टीम उप-विजेता रही थी. फिर अगले दो सत्र में पंजाब किंग्स के मुख्य कोच थे, जब टीम तालिका में निचले स्थान पर रही थी.
"It’s my privilege to be with the Punjab Kings again." - Sanjay Bangar (PBKS Head of cricket development).#SaddaPunjab #PunjabKings #JazbaHaiPunjabihttps://t.co/dZyF2Qo97a
संजय बांगड़ ने कहा, 'फिर से पंजाब किंग्स के साथ होना मेरे लिए सम्मान की बात है.' बांगड़ टीम के मुख्य कोच ट्रेवर बेलिस के साथ मिलकर काम करेंगे और दोनों 19 दिसंबर को दुबई में होने वाली आईपीएल नीलामी के लिए योजना बनाएंगे. बांगड़ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के साथ भी काम कर चुके हैं.
बांगड़ पहले आरसीबी के बल्लेबाजी सलाहकार थे, जिसके बाद अगले दो साल के लिए उन्हें टीम का मुख्य कोच नियुक्त कर दिया गया. पंजाब किंग्स ने पांच खिलाड़ियों को रिलीज किया है जिसमें तमिलनाडु के शाहरूख खान भी शामिल हैं. 51 साल के बांगड़ ने भारत के लिए 12 टेस्ट और 15 वनडे मुकाबले खेले.
Abhishek Sharma In ICC T20 Rankings: टीम इंडिया के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा ने बुधवार (5 फरवरी) को जारी ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) की ताजा रैकिंग में गदर काट दिया. टी20 रैकिंग लिस्ट में टॉप 5 में भारत के तीन बल्लेबाज हैं. वहीं वरुण चक्रवर्ती भी टी20 रैकिंग में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. आदिल राशिद और वरुण चक्रवर्ती के एकसमान रेटिंग प्वाइंट (705) हैं.