)
Russia-Ukraine war: रूस की तरफ से लड़ते हुए मारा गया भारतीय नागरिक, घर वापस आने के लिए लगा रहा था गुहार
Zee News
Russia-Ukraine War: मृतक की पहचान केरल के त्रिशूर जिले के वडक्कनचेरी निवासी 32 वर्षीय बिनिल टी बी के रूप में हुई है. कुछ दिन पहले उनके परिवार को मैसेज मिला था कि वह और उनका एक अन्य रिश्तेदार ड्रोन हमले में घायल हो गए हैं.
Indian kerala youth killed in russia: केरल का एक युवक जो यूक्रेन के साथ देश के युद्ध में रूसी सेना में अग्रिम मोर्चे पर लड़ रहा था, वह मारा गया, जबकि उनका रिश्तेदार गंभीर रूप से घायल हो गया.
More Related News