![Rishabh Pant, T20 World Cup 2024: अचानक ऋषभ पंत ने बीच मैदान पर किया ऐसा काम... फिर साउथ अफ्रीका का हुआ काम तमाम](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202407/668262d8d837d-rishabh-pant-pti-010335604-16x9.jpg)
Rishabh Pant, T20 World Cup 2024: अचानक ऋषभ पंत ने बीच मैदान पर किया ऐसा काम... फिर साउथ अफ्रीका का हुआ काम तमाम
AajTak
भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को हराकर दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप जीता. खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम की जीत का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट हेनरिक क्लासेन का विकेट था. क्लासेन को आउट करने में ऋषभ पंत की रणनीति भी काम आई.
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीता. 29 जून (शनिवार) को ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल में खेले गए फाइनल मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हरा दिया. भारतीय टीम दूसरी बार टी20 क्रिकेट में वर्ल्ड चैम्पियन बनी है. इससे पहले उसने 2007 के सीजन में भी खिताब जीता था.
फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम की जीत का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट हेनरिक क्लासेन का विकेट था, जिन्होंने तूफानी बैटिंग करके भारतीय खेमे में टेंशन पैदा कर दी थी. 17वें ओवर की पहली ही गेंद पर हार्दिक पंड्या ने क्लासेन को ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया था. फिर यहीं से पूरी बाजी पलट गई और साउथ अफ्रीकी टीम दबाव में आ गई.'
...वो तीन मिनट का मिनी ब्रेक
हालांकि क्लासेन को आउट करने में ऋषभ पंत की एक 'रणनीति' भी काम आई. दरअसल, 16वें ओवर के बाद ऋषभ पंत थोड़ी तकलीफ में दिख रहे थे, ऐसे में उन्होंने फिजियो को मैदान पर बुलाने का फैसला किया और अपने घुटने पर पट्टी बंधवाई, जिससे तीन मिनट से ज्यादा समय तक मैच रुका रहा. क्रिकेट मैच में अक्सर देखा जाता है कि जब कोई बल्लेबाज लय में होता है तो ब्रेक के बाद उसका मोमेंटम बिगड़ हो जाता है, यही क्लासेन के साथ हुआ. उस मिनी ब्रेक के चलते क्लासेन की लय बिगड़ गई और उन्होंने धैर्य खो दिया. 17वें ओवर की पहली ही गेंद पर क्लासेन पवेलियन चलते बने.
हेनरिक क्लासेन का विकेट गिरने के बाद पंड्या, बुमराह और अर्शदीप ने ऐसा दबाव बनाया कि अफ्रीकी टीम बुरी तरह बिखर गई. पंड्या ने 17वें ओवर में 1 विकेट लेकर सिर्फ 4 रन दिए. फिर 18वां ओवर बुमराह ने किया और उन्होंने मार्को जानसेन को शिकार बनाया. उन्होंने 1 विकेट लेकर 2 रन दिए. 19वां ओवर बेहद खास रहा, जिसमें अर्शदीप सिंह ने सिर्फ 4 रन ही दिए. यहीं से भारत की जीत की नींव रखी गई.
इसके बाद आखिरी ओवर में अफ्रीकी टीम को जीत के लिए 16 रन चाहिए थे. मगर कप्तान रोहित के पास तेज गेंदबाजी में पंड्या ही आखिरी ऑप्शन थे. उन्होंने भरोसा जताया, जिस पर पंड्या खरे भी उतरे. उन्होंने इस आखिरी ओवर में एक विकेट लिया. पंड्या ने खूंखार प्लेयर डेविड मिलर को शिकार बनाया. साथ ही इस ओवर में कुल 8 रन दिए और भारत को चैम्पियन बनाया.
![](/newspic/picid-1269750-20250205085416.jpg)
Abhishek Sharma In ICC T20 Rankings: टीम इंडिया के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा ने बुधवार (5 फरवरी) को जारी ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) की ताजा रैकिंग में गदर काट दिया. टी20 रैकिंग लिस्ट में टॉप 5 में भारत के तीन बल्लेबाज हैं. वहीं वरुण चक्रवर्ती भी टी20 रैकिंग में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. आदिल राशिद और वरुण चक्रवर्ती के एकसमान रेटिंग प्वाइंट (705) हैं.