Rishabh Pant Accident: सिर में दो कट, घुटने में चोट... कहीं ऋषभ पंत के करियर पर ना पड़ जाए असर? BCCI ने भी जारी किया बयान
AajTak
ऋषभ पंत का शुक्रवार को कार एक्सीडेंट हुआ, जिसके बाद पूरा क्रिकेट जगत सकते में है. ऋषभ पंत की चोटें काफी गंभीर हैं और उनका इलाज चल रहा है. आने वाले दिनों में ऋषभ को कई अहम सीरीज़ और इवेंट्स में शामिल होना था, लेकिन अब इन सभी पर संशय है.
टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत का रविवार को कार एक्सीडेंट हो गया. दिल्ली से उत्तराखंड के रूड़की जाते हुए ऋषभ पंत का यह एक्सीडेंट हुआ, जिसमें उन्हें गंभीर चोट आई. 30 दिसंबर की सुबह जैसे ही यह खबर आई तब क्रिकेट जगत में हलचल मची, साथ ही फैन्स ही काफी चिंतित हुए. ऋषभ पंत का अभी इलाज किया जा रहा है, लेकिन अब एक चिंता ऋषभ पंत के करियर को लेकर भी हो रही है.
ऋषभ पंत को कहां-कहां लगी है चोट? भारत-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के बाद ऋषभ पंत अभी फ्री थे, क्योंकि उन्हें श्रीलंका सीरीज के लिए नहीं चुना गया था. ऐसे में वह अपने घर जा रहे थे, लेकिन गाड़ी के डिवाइडर से टकराने की वजह से यह गंभीर एक्सीडेंट हो गया. जानकारी के मुताबिक, ऋषभ पंत की चोट काफी गंभीर है.
ट्रीटमेंट करने वाले डॉ. सुशील नागर ने बताया है कि उनके माथे और घुटने पर लगी चोट काफी गंभीर है. शुरुआती एक्स-रे जो किया गया है, उसमें फ्रैक्टर या शरीर पर जलन जैसी बात सामने नहीं आई थी. लेकिन अभी एमआरआई और बाकी अन्य रिपोर्ट्स का इंतज़ार है जिसके बाद स्थिति साफ होगी.
क्लिक करें: 'मैं ऋषभ पंत हूं' ...जब खून से लथपथ, लंगड़ाते क्रिकेटर ने बस ड्राइवर से कहा, ऐसे बची जान
ऋषभ पंत के माथे पर दो चोट के निशान आए हैं, जिसमें एक बाईं आंख के ऊपर है. साथ ही उनके घुटने में गंभीर चोट लगी है, जबकि उनकी पीठ पर काफी स्क्रैच आए हैं. ऐसे में ऋषभ पंत को इससे रिकवर होने में लंबा वक्त लग सकता है.
बता दें कि ऋषभ पंत बांग्लादेश के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज के बाद भी चोटिल थे. श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी-20 और वनडे सीरीज में भी उन्हें नहीं चुना गया था. ऋषभ पंत को बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी में रिपोर्ट करने के लिए कहा गया था, जहां उन्हें रिकवर होना था.
Mohammed Shami Health Update: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रही है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के बीच भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. BCCI ने साफ कर दिया है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जा पाएंगे.