![Rishabh Pant: टीवी राइट्स बेच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया हुआ मालामाल, क्या ये ऋषभ पंत की पारी का कमाल?](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202207/rishabh-pant-sixteen_nine.jpg)
Rishabh Pant: टीवी राइट्स बेच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया हुआ मालामाल, क्या ये ऋषभ पंत की पारी का कमाल?
AajTak
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने सभी मैचों का प्रसारण भारत में स्टार इंडिया के हाथ दे दिया है. सात साल के लिए ये डील हुई है, जिसमें सभी इंटरनेशनल मैच के अलावा बिग बैश लीग भी स्टार इंडिया पर ही दिखाई जाएगी. इस डील में ऋषभ पंत इफेक्ट भी दिखा है, ये क्या है और ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ऐसा क्यों कह रहा है जानिए...
इंडियन प्रीमियर लीग के मीडिया राइट्स ने कुछ वक्त पहले काफी सुर्खियां बटोरी थीं. स्टार इंडिया ने टीवी राइट्स और वायकॉम-18 ने डिजिटल राइट्स के लिए हज़ारों करोड़ रुपये दिए थे. अब एक बार फिर टीवी और डिजिटल राइट्स सुर्खियां बटोर रहे हैं. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने आने वाले सात साल के लिए टीवी राइट्स बेचे हैं, इनमें भारत के प्रसारण के लिए ये कॉन्ट्रैक्ट स्टार इंडिया ने लिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्टार इंडिया ने इसके लिए करीब 350 मिलियन डॉलर रुपये दिए हैं. सात साल के इस कॉन्ट्रैक्ट में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले सभी क्रिकेट मैच, जिसमें एशेज़, वनडे, टी-20 मैच शामिल हैं. इनके अलावा बिग बैश लीग (मेन्स और वुमेन्स) भी अब स्टार इंडिया पर देखने को मिलेगी.
पंत को क्यों क्रेडिट दे रहा ऑस्ट्रेलिया मीडिया? लेकिन इतनी बड़ी डील को टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत से भी जोड़कर देखा जा रहा है, ऐसा क्यों है इसका कारण जान लीजिए. साल 2020-21 में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था, पहले टेस्ट मैच में 36 रनों पर ऑलआउट होने के बाद टीम इंडिया ने सीरीज में वापसी की और जीत हासिल की. सीरीज का आखिरी मैच गाबा में खेला गया, जहां ऋषभ पंत की कमाल की पारी के दमपर भारत ने इस मैच को जीता. तीन दशक में ऐसा पहली बार हुआ जब किसी टीम ने ऑस्ट्रेलिया को गाबा में हुए टेस्ट मैच में हराया हो. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में स्टार इंडिया और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के बीच हुई टीवी राइट्स की डील के बाद इस पारी को याद किया जा रहा है. द एज की रिपोर्ट के मुताबिक, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की सोनी टीवी के साथ जो डील थी, स्टार इंडिया ने उससे ज्यादा ऑफर दिया था. ऐसे में यह एक बड़ा कारण रहा, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम जब भी भारत में आती तब सभी मैच स्टार पर ही दिखाए जाते हैं. ऐसे में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की कोशिश थी कि अगर ऑस्ट्रेलिया में होने वाले मैच भी इसी चैनल पर आएं. साथ ही आने वाले वक्त में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 5-5 टेस्ट मैच की सीरीज़ होनी हैं. ऐसे में इनको इस तरह से शेड्यूल किया जाने का प्लान किया जा रहा है, ताकि भारत के टाइम से चीज़ें मैच कर सकें. क्योंकि पर्थ का टाइम शेड्यूल कुछ हदतक भारत के टाइम शेड्यूल से मैच करता है. यानी अगर भारत के प्राइम टाइम पर मैच दिखाया जाएगा तो दर्शकों की संख्या ज्यादा होगी. ऋषभ पंत ने गाबा में खेले गए उस टेस्ट मैच में 89 रनों की नाबाद पारी खेल भारत को जीत दिलाई थी. ये पारी किसी ब्लॉकबस्टर की तरह थी, जो ना सिर्फ टीवी बल्कि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी करोड़ों लोगों द्वारा देखी गई. आईपीएल ने भारत के क्रिकेट फैन्स का टेस्ट बदल दिया है, ऑस्ट्रेलिया में होने वाली बिग बैश के भी भारत में करोड़ों फैन्स हैं ऐसे में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कई पहलुओं को ध्यान में रखते हुए इस डील को फाइनल किया.
![](/newspic/picid-1269750-20250205085416.jpg)
Abhishek Sharma In ICC T20 Rankings: टीम इंडिया के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा ने बुधवार (5 फरवरी) को जारी ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) की ताजा रैकिंग में गदर काट दिया. टी20 रैकिंग लिस्ट में टॉप 5 में भारत के तीन बल्लेबाज हैं. वहीं वरुण चक्रवर्ती भी टी20 रैकिंग में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. आदिल राशिद और वरुण चक्रवर्ती के एकसमान रेटिंग प्वाइंट (705) हैं.