![Rishabh Pant: ऋषभ पंत को आखिर कबतक मिलेगा चांस..? पिछली आठ पारियों से हो रहे फेल](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202211/gettyimages-1241198621-612x612-sixteen_nine.jpg)
Rishabh Pant: ऋषभ पंत को आखिर कबतक मिलेगा चांस..? पिछली आठ पारियों से हो रहे फेल
AajTak
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में विकेटकीपर ऋषभ पंत ने महज 15 रनों की पारी खेली. पंत को लॉकी फर्ग्यूसन ने अपना शिकार बनाया. इससे पहले टी20 सीरीज में भी पंत का प्रदर्शन काफी खराब रहा था और वह 17 रन ही बना पाए थे. पंत का खराब फॉर्म भारत के लिए चिंता का विषय है.
विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का इंटरनेशनल क्रिकेट में खराब फॉर्म जारी है. न्यूजीलैंड के खिलाफ शुक्रवार (25 नवंबर) को ऑकलैंड वनडे मुकाबले में पंत 15 रन बनाकर चलते बने. पंत को लॉकी फर्ग्ययूसन ने बोल्ड कर दिया. पंत ने 15 रन बनाने के लिए 23 गेंदें खा लीं और वह पूरी पारी के दौरान आउट ऑफ टच लगे. पंत की यह इनिंग बताती है कि वह किस कदर खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं.
इससे पहले टी20 सीरीज में भी पंत का प्रदर्शन काफी खराब रहा था और वह 17 रन ही बना पाए थे. पिछली आठ पारियों को गौर करें तो पंत के बल्ले से सिर्फ 86 रन निकले हैं और इस दौरान उनका एवरेज 11 से भी कम का रहा है. इन आठ इनिंग्स में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए दो अनऑफिशियल टी20 मुकाबले भी शामिल हैं. इन आठ इनिंग्स में पंत एक भी बार 30 रन का आंकड़ा नहीं टच कर पाए हैं.
मैच से जुड़ी अपडेट के लिए क्लिक करें-
ऋषभ पंत की पिछली आठ पारियां: भारत बनाम न्यूजीलैंड- 15 रन भारत बनाम न्यूजीलैंड- 11 रन भारत बनाम न्यूजीलैंड- 6 रन भारत बनाम इंग्लैंड- 6 रन भारत बनाम जिम्बाब्वे- 3 रन भारत बनाम वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया- 9 रन भारत बनाम वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया- 9 रन भारत बनाम साउथ अफ्रीका- 27 रन
पंत का सीमित ओवर्स में खास रिकॉर्ड नहीं
देखा जाए तो ऋषभ पंत का सीमित ओवर्स में फॉर्म शुरुआती समय से ही काफी खराब रहा है. पंत ने 66 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 22.43 की औसत से 987 रन बनाए हैं. इस दौरान टी20 इंटरनेशनल में पंत ने 3 अर्धशतक लगाए हैं और उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 65 रन रहा है. वनडे इंटरनेशनल की बात करें तो पंत के नाम पर 28 मैचों में लगभग 36 की औसत से 855 रन बनाए हैं.
![](/newspic/picid-1269750-20250205085416.jpg)
Abhishek Sharma In ICC T20 Rankings: टीम इंडिया के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा ने बुधवार (5 फरवरी) को जारी ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) की ताजा रैकिंग में गदर काट दिया. टी20 रैकिंग लिस्ट में टॉप 5 में भारत के तीन बल्लेबाज हैं. वहीं वरुण चक्रवर्ती भी टी20 रैकिंग में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. आदिल राशिद और वरुण चक्रवर्ती के एकसमान रेटिंग प्वाइंट (705) हैं.