Ravi Shastri: 'नए चैम्पियन खोजने का मौका...', जडेजा-बुमराह की इंजरी पर बोले रवि शास्त्री
AajTak
देखा जाए तो टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत से पहले ही टीम इंडिया को दो बड़े झटके लग चुके हैं. ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के चलते इस टूर्नामेंट में भाग नहीं ले रहे हैं. इन दोनों का ना होना निश्चित रूप से भारत के लिए एक बड़ा सेटबैक है, लेकिन पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री इसे लेकर ज्यादा चिंतित नहीं हैं.
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के आगाज में अब लगभग एक हफ्ते का समय बचा हुआ है. वैसे तो टी-20 वर्ल्डकप की शुरुआत 16 अक्टूबर से ही हो जाएगी, लेकिन रोमांच की शुरुआत 22 अक्टूबर से होगी जब सुपर-12 मुकाबलों का आगाज होगा. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगी.
इंजरी के चलते जडेजा-बुमराह टीम का पार्ट नहीं
देखा जाए तो टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत से पहले ही भारतीय टीम को दो बड़े झटके लग चुके हैं. ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के चलते इस टूर्नामेंट में भाग नहीं ले रहे हैं. रवींद्र जडेजा का घुटना चोटिल है, जबकि जसप्रीत बुमराह पीठ की गंभीर समस्या से परेशान हैं.
इन दोनों का ना होना निश्चित रूप से भारत के लिए एक बड़ा सेटबैक है, लेकिन पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री इसे लेकर ज्यादा चिंतित नहीं हैं. शास्त्री का मानना है की टीम को टी20 विश्व कप में जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा की कमी खलेगी, लेकिन इससे नए चैम्पियन को खोजने का मौका भी मिलेगा.
बहुत अधिक क्रिकेट हो रहा: शास्त्री
शास्त्री ने कहा, 'बुमराह वहां नहीं होगा, जडेजा वहां नहीं होगा और इससे टीम प्रभावित होगी, लेकिन साथ ही यह नए चैम्पिन ढूंढने का भी मौका होगा. बुमराह की चोट दुर्भाग्यपूर्ण है. बहुत अधिक क्रिकेट खेला जा रहा है और खिलाड़ी चोटिल हो रहे हैं. वह चोटिल हैं, लेकिन यह किसी दूसरे के लिए मौका भी है. चोट के मामले में आप कुछ नहीं कर सकते.'
Abhishek Sharma In ICC T20 Rankings: टीम इंडिया के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा ने बुधवार (5 फरवरी) को जारी ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) की ताजा रैकिंग में गदर काट दिया. टी20 रैकिंग लिस्ट में टॉप 5 में भारत के तीन बल्लेबाज हैं. वहीं वरुण चक्रवर्ती भी टी20 रैकिंग में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. आदिल राशिद और वरुण चक्रवर्ती के एकसमान रेटिंग प्वाइंट (705) हैं.