Rahul Dravid Team India: टी20 सीरीज गंवाने के बाद राहुल द्रविड़ पर उठ रहे सवाल, कोचिंग कार्यकाल में हार की लंबी कतार
AajTak
राहुल द्रविड़ जब भारतीय टीम के कोच चुने गए थे तो फैन्स को उनसे काफी उम्मीदें थीं. द्रविड़़ का जूनियर लेवल पर कोचिंग का रिकॉर्ड शानदार रहा है, लेकिन सीनियर लेवल पर वह उतने कामयाब नहीं हो पा रहे. अब वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में हार का सामना करने के बाद उनकी कोचिंग पर सवाल उठने लाजिमी हैं.
भारत का वेस्टइंडीज दौरा समाप्त हो चुका है. इस दौरे में भारत का प्रदर्शन बहुत ही साधारण रहा और सवालों के जवाब मिलने की बजाय और उलझ चुके हैं. पहले टेस्ट सीरीज के दौरान शुरुआती मुकाबला ड्रॉ पर छूटना, उसके बाद वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में एकतरफा हार का सामना करना और अब टी20 सीरीज. जो वेस्टइंडीज पिछले साल टी20 और इस साल वनडे वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई थी, उसके हाथों भारतीय टीम को 5 मैचों की टी20 सीरीज में 2-3 से हार का सामना करना पड़ा. 2017 के बाद वेस्टइंडीज ने पहली बार किसी द्विपक्षीय टी20 सीरीज में भारत को हराया है.
टी20 सीरीज में निराशाजनक प्रदर्शन के चलते भारतीय टीम और हार्दिक पंड्या पर सवाल खड़े हो रहे हैं. लेकिन एक नाम जो इन सब के पीछे छिप रहा है वो है हेड कोच राहुल द्रविड़ का. राहुल द्रविड़ ने जब से भारतीय टीम की बागडोर संभाली है तब से उन्होंने कुछ पाने से ज्यादा खोया है. हम राहुल द्रविड़ के कोचिंग कार्यकाल के बारे में बात करने वाले हैं और जानेंगे कि पिछले दो साल में उनसे कहां-कहां चूक हुई है...
राहुल द्रविड़ ने साल 2021 में संभाला था पद
टी20 वर्ल्ड कप 2021 की समाप्ति के साथ ही रवि शास्त्री का कोचिंग कार्यकाल खत्म हो गया था. इसके बाद राहुल द्रविड़ को भारतीय पुरुष टीम के हेड कोच के रूप में चुना गया. राहुल द्रविड़ से उम्मीदें थीं कि जो गलती पिछले कार्यकाल में हुई वो अब न हो और भारतीय टीम आईसीसी टूर्नामेंट्स जीत पाए. आईसीसी ट्रॉफी की तो छोड़िए, इनके कार्यकाल में भारतीय टीम ने द्विपक्षीय सीरीज में भी हारना शुरू कर दिया है. राहुल द्रविड़ की बतौर हेड कोच पहली सीरीज भारतीय जमीन पर न्यूजीलैंड के खिलाफ थी. टी20 सीरीज में तो भारत ने कीवियों को 3-0 से हरा दिया, लेकिन टेस्ट सीरीज में पहला टेस्ट ड्रॉ खेलना किसी हार से कम नहीं था. इस टेस्ट सीरीज में भारत ने न्यूजीलैंड को 1-0 से शिकस्त दी थी.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ मिली करारी शिकस्त
इसके बाद 2021 के आखिर में राहुल द्रविड़ का पहला विदेशी दौरा शुरू होता है. साउथ अफ्रीकी धरती पर पहला टेस्ट जीतने के बाद राहुल द्रविड़ की कोचिंग में भारतीय टीम आखिरी दो टेस्ट गंवा देती है. इसके बाद वनडे सीरीज में भी अफ्रीकी टीम ने भारत का 3-0 से सफाया कर दिया. हेड कोच का पद संभालने के बाद राहुल द्रविड़ की ये पहली बड़ी नाकामी थी. इसके बाद टीम इंडिया वेस्टइंडीज और श्रीलंका जैसी अपेक्षाकृत कमजोर टीमों के खिलाफ अपने घर में दमदार खेल दिखाती है. इस दौरान भारत ने वेस्टइंडीज को वनडे और टी-20 सीरीज में 3-0 से मात दी, उसके बाद श्रीलंका को टी20 में 3-0 और टेस्ट सीरीज में 2-0 से पटखनी दी.
Abhishek Sharma In ICC T20 Rankings: टीम इंडिया के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा ने बुधवार (5 फरवरी) को जारी ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) की ताजा रैकिंग में गदर काट दिया. टी20 रैकिंग लिस्ट में टॉप 5 में भारत के तीन बल्लेबाज हैं. वहीं वरुण चक्रवर्ती भी टी20 रैकिंग में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. आदिल राशिद और वरुण चक्रवर्ती के एकसमान रेटिंग प्वाइंट (705) हैं.