Rahul Dravid on Shubman Gill: बूंदाबांदी नहीं, शुभमन गिल लाए तूफानी बारिश..., कोच राहुल द्रविड़ से बोले- पिता फिर भी खुश नहीं होंगे
AajTak
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने शुभमन गिल का इंटरव्यू लिया और उन्हें पिता की बात याद दिलाई. शुभमन गिल को ही प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया. उन्होंने इस सीरीज के तीन मैचों में 360 रन बनाए.
Rahul Dravid on Shubman Gill: न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम ने क्लीन स्वीप से जीत दर्ज की है. इस सीरीज में 23 साल के युवा ओपनर शुभमन गिल ने धमाकेदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने सीरीज के पहले मैच में 208 रनों की दोहरी शतकीय पारी खेली. इसके बाद तीसरे मैच में 112 रनों की शतकीय पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई.
शुभमन गिल को ही प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया. उन्होंने इस सीरीज के तीन मैचों में 360 रन बनाए. इस सीरीज से पहले गिल अपनी पारी की अच्छी शुरुआत तो करते थे, लेकिन इसे बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाते थे. इसी बात से उनके पिता भी काफी नाराज थे और कहते थे कि बूंदाबांदी कब तक दिखाओगे. तूफानी बारिश की तरह रन कब बरसाओगे?
बीसीसीआई ने शेयर किया इंटरव्यू का वीडियो
अब टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने पिता की इन्हीं बातों को शुभमन गिल को याद दिलाया है. दरअसल, सीरीज के बाद द्रविड़ ने गिल का इंटरव्यू लिया. इसका वीडियो बीसीसीआई ने शेयर किया है. द्रविड़ ने कहा, 'शुभमन गिल कई सारे 50 और 60 रन बना रहा था, लेकिन उसे शतक में तब्दील नहीं कर पा रहा था.'
Motivation from father, joy of batting with captain @ImRo45 & @imVkohli and special bond with Head Coach ☺️ 👍 Man of the moment, @ShubmanGill, shares it all in this interview with Rahul Dravid 👌 👌 - By @ameyatilak Full feature 🔽 #TeamIndia | #INDvNZhttps://t.co/sAOk7VUGMk pic.twitter.com/z6kza58nB5
कोच ने कहा, 'मुझे लगता है कि उसके पिता ने कहा था कि शुभमन गिल क्या आप सिर्फ बूंदाबांदी ही दिखाओ या सच में हमें कोई बारिश या तूफान भी देखने को मिलेगा? मुझे लगता है कि पिछले एक महीने में आपने जो किया है, उससे आपको पिता को गर्व जरूर होगा.'
Mohammed Shami Health Update: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रही है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के बीच भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. BCCI ने साफ कर दिया है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जा पाएंगे.