Prithvi Shaw Sapna Gill Controversy: सपना गिल से विवाद मामले में बढ़ेगी पृथ्वी शॉ की मुश्किलें? कोर्ट ने जारी किया समन
AajTak
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ओपनर पृथ्वी शॉ का विवाद 2023 की शुरुआत का है. तब मुंबई के एक होटल में पृथ्वी शॉ का सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सपना गिल और उनके दोस्तों से झगड़ा हो गया था. यहां बात हाथापाई तक पहुंच गई थी, जिसके वीडियो भी वायरल हुए थे. पृथ्वी शॉ की ओर से इस मामले में केस दर्ज कराया गया, जिसमें 8 लोगों पर मुकदमा हुआ. सपना गिल को गिरफ्तार भी किया गया था.
Prithvi Shaw Sapna Gill Controversy: भारतीय टीम के स्टार ओपनर पृथ्वी शॉ को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. 2023 के शुरुआत में उनका सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सपना गिल और उनके दोस्तों से झगड़ा हुआ था. इस मामले में अब मुंबई की डिंडोशी सेशन कोर्ट ने दूसरा समन जारी किया है.
बताया गया है कि पृथ्वी शॉ के खिलाफ हाल ही में पहला समन जारी किया गया था, तब स्टार क्रिकेटर या उनकी तरफ से कोई वकील भी पैरवी करने के लिए कोर्ट नहीं पहुंचा था. मगर अब डिंडोशी सेशन कोर्ट ने दूसरा समन जारी किया और पृथ्वी शॉ को पेश होने के लिए कहा है.
बता दें कि पृथ्वी शॉ का विवाद 2023 की शुरुआत का है. तब मुंबई के एक होटल में पृथ्वी शॉ का सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सपना गिल और उनके दोस्तों से झगड़ा हो गया था. यहां बात हाथापाई तक पहुंच गई थी, जिसके वीडियो भी वायरल हुए थे. पृथ्वी शॉ की ओर से इस मामले में केस दर्ज कराया गया, जिसमें 8 लोगों पर मुकदमा हुआ. सपना गिल को गिरफ्तार भी किया गया था.
फरवरी में होटल के बाहर हुआ था जमकर झगड़ा
दरअसल, यह पूरा मामला 15 फरवरी 2023 का है, जब पृथ्वी शॉ अपने दोस्त के साथ सांताक्रूज के एक पांच सितारा होटल में डिनर के लिए गए थे. उस दौरान पृथ्वी शॉ के साथ दो लोगों ने सेल्फी ली, लेकिन वही लोग फिर से वापस आए और अन्य लोगों के साथ भी सेल्फी लेने को कहा.
Abhishek Sharma In ICC T20 Rankings: टीम इंडिया के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा ने बुधवार (5 फरवरी) को जारी ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) की ताजा रैकिंग में गदर काट दिया. टी20 रैकिंग लिस्ट में टॉप 5 में भारत के तीन बल्लेबाज हैं. वहीं वरुण चक्रवर्ती भी टी20 रैकिंग में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. आदिल राशिद और वरुण चक्रवर्ती के एकसमान रेटिंग प्वाइंट (705) हैं.