Poonam Pandey संग 'Hook Up' करना चाहते हैं कंगना के 'कैदी' शिवम शर्मा, एकता कपूर बोलीं- लाइफ बन जाएगी
AajTak
कंगना रनौत के शो लॉक अप में शिवम शर्मा के मजाकिया अंदाज और एंटरटेनिंग नेचर को काफी पसंद किया जा रहा है. अब शो में शिवम ने बताया कि वो किसके साथ हुक अप, मैरी और किल करना चाहते हैं.
कंगना रनौत का शो लॉक अप शुरुआत से ही चर्चा में बना हुआ है. शो को फैंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. कंगना की जेल में कैदियों के बीच की हाईवोल्टेज लड़ाइयां और उनके शॉकिंग सीक्रेट्स शो की पॉपुलैरिटी में चार चांद लगा रहे हैं. हर जजमेंट एपिसोड में कुछ ऐसा होता है, जिसकी खूब चर्चा होती है. इस बार शिवम सुर्खियों में बने हुए हैं.
लॉक अप में शिवम की शानदार परफॉर्मेंस लॉक अप के लेटेस्ट एपिसोड में एकता कपूर ने भी शो में एंट्री की और कंटेस्टेंट्स को मजेदार टास्क दिए. एक फन टास्क ‘Truth and Dare’ के दौरान शिवम शर्मा को कपड़े उतारते हुए लड़कियों के लिए डांस करना था. शिवम ने जेल की सभी लड़कियों के सामने बेहद हॉट अंदाज में डांस करके उन्हें इंप्रेस किया. शिवम ने शर्ट उतारते हुए जबरदस्त डांस मूव्स किए.
Alia-Ranbir Wedding: शादी के बाद रणबीर-आलिया को आशीर्वाद देने 'वास्तु' पहुंचे किन्नर, शगुन में मांगी इतनी रकम
पूनम संग हुकअप करना चाहते हैं शिवम परफॉर्मेंस पूरी करने के बाद शिवम से पूछा गया कि वो कैदियों में से किस लड़की के साथ ‘किल, मैरी और हुकअप’ करना चाहेंगे. इसके जवाब में शिवम ने कहा कि वो पायल संग शादी करना चाहेंगे, क्योंकि वो घरेलू हैं. हुकअप के लिए शिवम ने पूनम पांडे को चुना और कहा कि वो बहुत खूबसूरत हैं.
बालों में तेल-बिना मेकअप किए एयरपोर्ट पहुंचीं Urfi Javed, पैपराजी को देख छिपाया चेहरा, फुल ड्रेस में देख लोग हैरान
शिवम के जवाब पर एकता कपूर उनकी च्वॉइस की तारीफ करते हुए कहती हैं- पूनम पांडे के साथ हुकअप और पायल के साथ शादी, लाइफ बन जाएगी आपकी तो. वहीं, किल के लिए शिवम ने मंदाना करीमी का नाम लिया. इसपर शिवम ने सफाई देते हुए कहा कि वो उनके गेम को समझ नहीं पा रहे हैं.
ग्रैमी अवॉर्ड्स 2025 का आयोजन 3 फरवरी की सुबह हुआ. यहां तमाम सिंगर्स ने अवॉर्ड अपने नाम किए. शो के 'इन मेमोरियन' सेशन के दौरान पिछले साल दुनिया को अलविदा कहने वाले कई संगीतकारों को याद किया गया. हालांकि इस वीडियो में उस्ताद जाकिर हुसैन कहीं नहीं थे. भारतीय म्यूजिक फैंस को ग्रैमी आयोजकों की ये बात बिल्कुल पसंद नहीं आई.