PAK vs AUS: विरोधी भी हुए बाबर आजम के मुरीद, मार्नस लाबुशेन ने कहा, 'उनकी पारी से काफी सीखा'
AajTak
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने शतक जड़कर पाकिस्तान को जीत दिलाई.
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में पाकिस्तान ने 349 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इतिहास बनाया. इस जीत में पाकिस्तान के लिए अहम भूमिका कप्तान बाबर आजम और ओपनिंग बल्लेबाज इमाम उल हक ने निभाई. दोनों बल्लेबाजों ने शतकीय पारी खेलकर पाक को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विजय दिलाई. कप्तान बाबर आजम की मैच विनिंग पारी के बाद ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन भी उनके मुरीद हो गए हैं. पाकिस्तान ने वनडे इंटरनेशनल में लक्ष्य का पीछा करते हुए अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की.
मार्नस भी हुए बाबर के मुरीद
लाहौर में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में बाबर आजम ने 83 गेंदों में 114 रनों की पारी खेलकर पाकिस्तान को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. बाबर की इस पारी के बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने उनकी तारीफ करते हुए कहा, 'मैनें उनकी पारी के हर एक मिनट का आनंद लिया, लेकिन यह आफसोस की बात है कि यह हमारे खिलाफ (बाबर की पारी) आई.' बाबर आजम ने 73 गेंदों में अपना शतक पूरी किया था.
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने लाहौर में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में 59 रनों की पारी खेली. लाबुशेन ने बाबर की पारी को लेकर कहा, 'वह बहुत अच्छी पारी थी मैं वापस बैठ गया और मैंने अपने खेल के लिए उस पारी से सीखने के लिए कुछ चीजें लीं.' कप्तान बाबर के अलावा पाकिस्तान के ओपनिंग बल्लेबाज इमाम उल हक ने भी शतक जड़ा. उन्होंने 97 गेंदों में 106 रन बनाए.
ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे वनडे में पाकिस्तान को 349 रनों का लक्ष्य दिया था. ऑस्ट्रेलिया के लिए बेन मेक्डरमॉट ने शतक जड़ा. उन्होंनें 104 रन बनाए. पाकिस्तान के बल्लेबाज पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 314 रनों का लक्ष्य नहीं पार कर पाए थे. पाकिस्तान ने दूसरे वनडे में कप्तान बाबर आजम और इमाम उल हक के बीच हुई 16 ओवरों में 111 रनों की साझेदारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज में 1-1 से बराबरी की.
ऑस्ट्रेलिया ने पिछले कुछ सालों में गेंदबाजी के मामले में ज्यादा बदलाव नहीं किए हैं. उनके पास चार गेंदबाज के अलावा एक पार्टटाइम ऑलराउंडर भी मौजूद रहता है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम इस बार पूरी संभावना है कि वो चार फास्ट बॉलर को खिलाएंगे. साथ ही एक स्पिनर होगा. आज हम आपको बताएंगे कि भारतीय बल्लेबाजों के सामने वो कौन से पांच गेंदबाज हैं जो उन्हें कड़ी चुनौती दे सकते हैं.
IND vs AUS Test Series: भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. पहला मुकाबला कल (22 नवंबर) से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा. मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 7.50 बजे से शुरू होगा. इस टेस्ट सीरीज में विराट कोहली से दमदार खेल की आस है.
Pat Cummins on Perth Test: 22 नवंबर से शुरू होने वाले पर्थ टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जोरदार होने वाली है, इस दौरान उन्होंने माना कि उनकी टीम भारत की तुलना में ज्यादा प्रेशर में है. वहीं उन्होंने अपनी टीम के साथियों को सलाह दी कि वो नकल ना करें, जानें कमिंस की प्रेस कॉन्फ्रेंस की खास बातें.
IND vs AUS, Perth Pitch Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कल से पर्थ में खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार सुबह 7.50 बजे से शुरू होगा. मैच से पहले पर्थ में जमकर बारिश हुई, जिस कारण पिच तैयार करने में क्यूरेटर को काफी मशक्कत करनी पड़ी. पिच क्यूरेटर की मानें तो ऑप्टस में पारंपरिक पिच देखने को नहीं मिलेगी.
IND vs AUS 1st Test, Perth Weather Forecast: भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. मगर पर्थ में इस समय बेमौसम बारिश हो रही है, जिसके कारण पिच तैयार करने में भी परेशानी हो रही है. वाका के मुख्य क्यूरेटर इसाक मैकडोनाल्ड ने इस मामले में जानकारी दी है.